Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today: सन फार्मा को US FDA से झटका लगा। हलोल प्लांट से Official Action Indicated कैटेगरी में डाला है। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए VOLTAMP TRASNFORMERS औऱ ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWAREसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
UBS ने Pipe Companies पर खरीदारी की राय दी है और 1800 रुपये का टारगेट दिया है
Top 20 Stocks Today: सन फार्मा को US FDA से झटका लगा। हलोल प्लांट से Official Action Indicated कैटेगरी में डाला है। प्लांट से अमेरिका को कोई इंपोर्ट नहीं हो सकेगा। AGR मामले में वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और कहा AGR बकाये का दोबारा कैलकुलेशन हो। कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए VOLTAMP TRASNFORMERS औऱ ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWAREसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की पसंद
ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWARE (GREEN)
कल अमेरिकी बाजारों में ओरेकल का शेयर 28% चढ़ा। कंपनी में ओरेकल कॉर्प की 72.56% हिस्सेदारी है
INDUS TOWERS (GREEN)
वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट में फिर याचिका दायर की है। AGR के दुबारा कैलकुलेशन के लिए याचिका दायर की । 2017 से पहले के AGR को फिर से जांचने की मांग की। सरकार ने 2021 में `53,000 Cr बकाया को हिस्सेदारी में बदला था।
VOLTAMP TRASNFORMERS (GREEN)
प्रमोटर कुंजन पटेल ने `7605 के भाव पर 7.88 लाख शेयर बेचे। प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी ने 1.52 लाख शेयर खरीदे। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 1.31 लाख शेयर खरीदे। AB सनलाइफ इंश्योरेंस ने कंपनी के 85,000 शेयर खरीदे। सिटीग्रुप ग्लोबल ने कंपनी के 57,000 शेयर खरीदे। UTI स्मॉल कैप फंड ने 52,700 शेयर खरीदे
YES BANK (GREEN)
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन की हिस्सा बेचने की योजना है। ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 1.65% हिस्सा बिक्री की योजना है। ऑफर साइज `6166 करोड़, फ्लोर प्राइज `1880/शेयर किया।
BLUE JET HEALTHCARE <RED>
प्रमोटर अक्षय अरोड़ा ने 59.25 लाख शेयर बेच सकते हैं। OFS के जरिए कंपनी की 3.42% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। OFS का फ्लोर प्राइज 675/शेयर, CMP `731/शेयर है।
TAJ GVK HOTELS & RESORTS <RED>
इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए तत्काल बोर्ड बैठक बुलाई गई थी।
STERLING & WILSON (GREEN)
कंपनी को राजस्थान में `415 करोड़ का ऑर्डर मिला
SUPREME INDUSTRIES <RED>
ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश है। SUPREME INDUSTRIES में बिकवाली की राय दी है और टारगेट प्राइस 3500 रुपये दिया है।
ASTRAL (GREEN)
ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक को रडार पर रखा है।
Pipe Companies(GREEN)
UBS ने Pipe Companies पर खरीदारी की राय दी है और 1800 रुपये का टारगेट दिया है
आशीष चतुर्वेदी
L&T (GREEN)
जेपी मॉर्गन का कहना है कि शेयर आकर्षक मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है
वित्त वर्ष 2027 के ईपीएस का 24 गुना है।
CG Power (GREEN)
जेपी मॉर्गन का कहना है कि ओएसएटी और ट्रांसफॉर्मर में उच्च वृद्धि होगी।
Cummins (GREEN)
जेपी मॉर्गन का कहना है कि मांग में स्पष्टता और मजबूत मार्जिन नजर आ रहा है।
Thermax (GREEN)
JP morgan ने स्टॉक पर Overweight रेटिंग की राय दी है।
Sun Pharma -Red
US FDA ने हलोल प्लांट को OAI (Official Action Indicated)कैटेगरी में डाला। हलोल यूनिट को इम्पोर्ट अलर्ट के तहत रखा गया। हलोल यूनिट से अमेरिका के लिए शिपमेंट रिजेक्ट किया
DR REDDY (GREEN)
डेली चार्ट पर हेड एंड सोल्डर पैटर्न बनाया है।
SBI cards -(GREEN)
डेली चार्ट पर डबल बॉटम पैटर्न बनाया है।
Kec Intl -(GREEN)
पॉजिटिव प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है।
JK Tyre(GREEN)
ऑटो सेक्टर बेहतर करते नजर आ रहे है। इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद है।
Welspun Living (GREEN)
TRUTH SOCIAL पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ट्रेड डील पर भारत के साथ बातचीत जारी है। आने वाले हफ्तों में अच्छे मित्र PM मोदी से बातचीत करेंगे। ट्रेड डील में कोई बाधा नहीं आने की उम्मीद जताई। वहीं दूसरी तरफ EU से चीन, भारत पर 100% टैरिफ लगाने भी की अपील की है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।