Banking Stocks: बैंकिंग शेयरों में इस समय काफी दबाव दिख रहा है। इजराइल-हमास जंग, हाई यूएस बॉन्ड यील्ड, हाई इंफ्लेशन और कमजोर सितंबर तिमाही के चलते दुनिया भर के मार्केट में उथल-पुथल है। घरेलू मार्केट में बैंकिंग शेयरों की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पांच ऐसे शेयर सुझाए हैं, जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 32 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इन बैंकों- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), फेडरल बैंक (Federal Bank), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) में तीन तो ऐसे हैं जो पिछले महीने एक साल के हाई पर थे तो कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में इनकी सुस्ती को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। इसमें से एक तो रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में है।
मार्केट कैप के हिसाब से देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयर पिछले महीने एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए थे लेकिन ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इसे निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। 3 जुलाई 2023 को यह एक साल के हाई 1,757.80 रुपये पर था और फिर तीन ही महीने में यह करीब 17 फीसदी टूटकर 26 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 1,460.55 रुपये पर आ गया था। अब तक इस निचले स्तर से यह करीब 1 फीसदी रिकवर हो चुका है और ब्रोकरेज के मुताबिक यह 32 फीसदी और चढ़ेगा। इसके शेयर अभी 1474.75 रुपये पर हैं और इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 1950 रुपये है।
फेडरल बैंक के शेयर रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा की इसमें 2.01 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 120.90 रुपये पर था। इसके बाद 10 ही महीने में यह 26 फीसदी से अधिक उछलकर 16 अक्टूबर 2023 को एक साल के हाई 152.55 रुपये पर पहुंच गया। इस लेवल से फिलहाल यह करीब 8 फीसदी नीचे 140.60 रुपये पर आ चुका है लेकिन ब्रोकरेज के टारगेट के हिसाब से इसे निवेश के बेहतर मौके के तौर पर देखना चाहिए। इसमें निवेश के लिए टारगेट 170 रुपये है।
इंडसइंड बैंक के शेयर एक साल के हाई से करीब 3 फीसदी डिस्काउंट पर हैं और ब्रोकरेज के मुताबिक इस लेवल से यह करीब 19 फीसदी उछल सकता है। इसके शेयर अभी 1431.80 रुपये पर हैं और ब्रोकरेज ने इसमें टारगेट के लिए 1700 रुपये का टारगेट दिया है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 1 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 990.25 रुपये और 20 सितंबर 2023 को एक साल के हाई 1,475.50 रुपये पर था यानी 49 फीसदी का उछाल।
आरबीएल बैंक (पूर्व नाम रत्नाकर बैंक) के शेयर पिछले महीने 5 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर एक साल के हाई 256.60 रुपये पर पहुंच गए थे। इस लेवल से अब तक यह करीब 15 फीसदी फिसलकर 218.25 रुपये पर आ गया। यह शेयर सात महीने में 20 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 131.60 रुपये से 95 फीसदी उछलकर एक साल के हाई पर पहुंचा था। अब यह काफी नीचे आ चुका है लेकिन ब्रोकरेज के मुताबिक यह मौजूदा लेवल से 21 फीसदी से अधिक उछलकर 265 रुपये पर पहुंच सकता है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक एक स्मॉल फाइनेंस बैंक है जिसका मुख्यालय चेन्नई में है। यह इक्विटास होल्डिंग्स की सब्सिडियरी है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 94.53 रुपये पर है। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिे 115 रुपये का टारगेट रखा है जो मौजूदा लेवल से करीब 22 फीसदी अपसाइड है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 3 नवंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 48.50 रुपये पर था जिससे 11 महीने में यह 110 फीसदी से अधिक उछलकर यह पिछले महीने 23 अक्टूबर 2023 को 101.99 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
(सभी भाव बीएसई पर 1 नवंबर को क्लोजिंग प्राइस हैं)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।