Budget 2024: बजट से पहले इन 7 शेयरों पर लगाए दांव, मिल सकता है 22% तक तगड़ा रिटर्न
Stocks To Buy Ahead of Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले हर निवेशक की नजर शेयर बाजार की चाल पर है। निवेशक बजट से पहले अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को शामिल करना चाहते हैं, जो उन्हें अच्छा मुनाफा दिला सके। इसे देखते हुए, रिलायंस सिक्योरिटीज ने 7 शेयरों की एक लिस्ट जारी की है
Stocks To Buy Ahead of Budget 2024-25: इन शेयरों में L&T और टाटा टेक का नाम भी शामिल है
Stocks To Buy Ahead of Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले हर निवेशक की नजर शेयर बाजार की चाल पर है। निवेशक बजट से पहले अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों को शामिल करना चाहते हैं, जो उन्हें अच्छा मुनाफा दिला सके। इसे देखते हुए, रिलायंस सिक्योरिटीज ने 7 शेयरों की एक लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज का मानना है कि कमाई में बढ़ोतरी और बजट ऐलानों से मिलने वाले संभावित लाभ से ये शेयर अगले कुछ महीनों में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में L&T से लेकर AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा टेक्नोलॉजीज, देवयानी इंटरनेशनल और रैमको सीमेंट्स तक शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि ये शेयर आगे चलकर 15 से 22 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।
1. लर्सन एंड टुब्रो (L&T)
रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 4,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अपनी बेहतर कलेक्शन और बेहतर कस्टमर एडवांसेज के जरिए अपनी वर्किंग कैपिटल को कम करने पर फोकस कर रही है। वित्त वर्ष 2024 में कम मार्जिन के बावजूद कंपनी अपने रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) को 2.70 फीसदी तक बढ़ाने में सफल रही थी। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ऑर्डर इनफ्लो में 10 फीसदी और रेवेन्यू में 15 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। इसने कहा कि L&T के वाटर ट्रीटमेंट, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर T&D, बिल्डिंग एंड फैक्ट्रीज और इंडस्ट्रियल कैपेक्स जैसे सेगमेंट में आने वाले सालों में अच्छी निवेश गतिविधि देखने को मिली। इसे देखते हुए निवेशकों को इस शेयर में 3,550-3,648 रुपये की सीमा के भीतर इस शेयर को खरीदने की सलाह दी जाती है।
2. एसआरएफ लिमिटेड (SRF Ltd)
रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 2,750 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के केमिकल्स और पैकेजिंग बिजनेस में सुधार हुआ है। साथ ही मैनेजमेंट ने अगले 2 सालों तक 20 फीसदी के अर्निंग ग्रोथ का भरोसा जताया है। SRF ने वित्त वर्ष 2024-2028 के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का भी ऐलान किया है। इसमें से 12,000 करोड़ रुपये केमिकल्स बिजनेस में लगाए जाएंगे और बाकी पैकेजिंग फिल्म कारोबार में लगाए जाएंगे। SRF ने अगले 3 साल के भीतर बेल्टिंग फैब्रिक क्षमता को 1,100 से बढ़ाकर 1,800 मीट्रिक टन प्रति माह तक ले जाने के लिए भी निवेश को मंजूरी दी है। ब्रोकरेज ने यह देखते हुए इस शेयर में 2,320 से 2,390 रुपये के बीच निवेशकों को पोजीशन लेने की सलाह दी है।
3. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)
रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 785 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह स्मॉल फाइनेंस बैंक इस समय व्हीकल लोन, माइक्रो बिजनेस लोन और माइक्रोफाइनेंस जैसे अधिक RoA एसेट्स वाले सेगमेंट पर फोकस कर रहा है। साथ ही बैंक ब्रांच स्तर पर मुनाफे का लक्ष्य लेकर चल रहा है और इसने डिपॉजिट में 7.5 फीसदी की दर से ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज ने यह देखते हुए इस शेयर में 628 से 644 रुपये के बीच निवेशकों को पोजीशन लेने की सलाह दी है।
4. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies)
रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 1,230 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसे शुद्ध मैन्युफैक्चरिंग आधारित R&D कंपनी कहा है, जिसका मुख्य फोकस ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर है। कंपनी का फोकस स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग के साथ प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर लगने वाले टाइम और लागत को कम करना है। टाटा मोटर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में, टाटा टेक को टाटा मोटर्स और JLR दोनों के साथ लंबी-अवधि के रिश्तों से लाभ मिलता है। साथ ही यह कंपनी को ऑटोमोटिव ER&D मार्केट के बड़े मौकों को लाभ उठाने के लिए मजबूत करता है। ब्रोकरेज ने यह देखते हुए इस शेयर में 1,010 से 1,033 रुपये के बीच निवेशकों को पोजीशन लेने की सलाह दी है।
5. देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International)
रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 195 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने सुस्त माहौल में अपने मेन्यु प्राइस में बदलाव जैसे रणनीतिक कदम उठाए, जिससे इसे रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिली। ब्रोकरेज को कंपनी के जून तिमाही के नतीजे भी बेहतर रहने की उम्मीद है क्योंकि यह मौसम के लिहाज से मार्च तिमाही से बेहतर था। ट्रैवल इंडस्ट्री में आई उछाल और वैल्यू शॉपिंग मके बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कंपनी सभी टचपॉइंट पर फूड कोर्ट खोलने की तैयारी में हा। इस बीच PVR-INOX के साथ साझेदारी से भी इसका ब्रांड और मजबूत हुआ है। ब्रोकरेज ने यह देखते हुए इस शेयर में 157 से 163 रुपये के बीच निवेशकों को पोजीशन लेने की सलाह दी है।
6. रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements)
रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 950 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के कुरनूल प्लांट में कैपिटल एक्सपेंडिचर अनुमान से अधिक हो गया है। हालांकि इसके बावजूद साउथ इंडिया के मार्केट में कंपनी की मजबूत उपस्थिति बनी हुई है और ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी इसका शानदार प्रदर्शन है। रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा कि पिछले 5 सालों से ईस्ट मार्केट में कंपनी की ग्रोथ 18 से 24 फीसदी के बीच बनी हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी, रामको सुपरक्रीट और रामको सुपरग्रेड जैसे ब्रांडों के साथ दक्षिण के बाजार में अपनी मजबूत ब्रांड छवि को बनाए रख सकती है। इसे देखते हुए उसने इस शेयर में 775 से 794 रुपये के बीच निवेशकों को पोजीशन लेने की सलाह दी है।
7. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises)
रिलायंस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 190 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने शेयरधारकों के लिए वैल्यू बनाने के लिए हाल में कई रणनीतिक फैसले लिए हैं। इसमें NCLT से मर्जर एप्लिकेशन वापस लेना, नई ग्रोथ रणनीतियों के फंड जुटाना और वित्त वर्ष 2025 के तय लक्ष्यों को पूरा करने के प्रतिबद्ध होना शामिल है। ब्रोकरेज ने कहा कि FMCG सेक्टर में तेजी से कंपनी के विज्ञापन रेवेन्यू में सुधार आ सकता है। इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने इस शेयर में 150 से 156 रुपये के बीच निवेशकों को पोजीशन लेने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।