बाजार शानदार बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। सेंसेक्स 75,000 के पार निकला है। जबकि निफ्टी 22750 के स्तर पर नजर आ रहा है। बैंकिंग के साथ-साथ NBFCs, ऑटो और FMCG में भी रौनक देखने को मिल रही है। तीनो सेक्टर इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़े है। NBFCs में IREDA 3.5 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही पूनावाला, मैक्स फाइनेंशियल और श्रीराम फाइनेंस भी रौनक देखने को मिल रही है। इस बीच कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी कायम है। 5 दिनों में MCX का शेयर करीब 11 परसेंट दौड़ा है। CSDL, CAMS और BSE में 2-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
Jubilant Food -प्रकाश गाबा Jubilant Food के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 606 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 640 - 660 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
SBI Life- मानस जयसवाल SBI Life के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1419 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1480 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Poonawalla Fincorp- आशीष बहेती Poonawalla Fincorp के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 285 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 295-300 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Godrej Consumer- शिल्पा राउत Godrej Consumer के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1030 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1080 - 1100 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Cipla (Fut)- राजेश सातपुते Cipla के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1475 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1530-1540 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।