Top Bullish Stock: कंसोलिडेशन मूड में बाजार, इन शेयरों में मिल सकता है डबल मुनाफा

Top Bullish Stock: कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 की ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा ।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

अपडेटेड May 16, 2025 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
पार्थिव शाह को फेडरल बैंक का शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में हल्की गिरावट पर खरीदारी करें।

Top Bullish Stock: कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 की ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप का आउटपरफॉर्मंस जारी है। लगातार पांचवे दिन मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी जारी है। डिफेंस शेयरों का आज दबदबा कायम है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। BDL 6 परसेंट ऊपर नजर आ रहा है HAL भी 4 परसेंट उछला है। गार्डन रीच, कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक भी 6-8 परसेंट दौड़े है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Apollo Hospitals - प्रकाश गाबा Apollo Hospitals के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 7200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


आशीष बहेती की पसंद

ABB India- आशीष बहेती ABB India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5650 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5850-5950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

Trent (Fut)- राजेश सातपुते Trent के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5750 - 5800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

Info Edge- मानस जयसवाल IRFC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1474 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1560 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

अमित सेठ की पसंद

Bajaj Auto- अमित सेठ Bajaj Auto के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 8200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8500 - 8850 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

पार्थिव शाह की पसंद

Federal Bank- पार्थिव शाह को फेडरल बैंक का शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में हल्की गिरावट पर खरीदारी करें। यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिहाज से बढ़िया नजर आ रहा है।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 16, 2025 10:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।