Top Cash Calls: गिरते बाजार में एक्सपर्ट्स ने सुझाये तीन कैश कॉल्स, स्टॉक्स में लगेगा मुनाफे तड़का

Poonawala Fincorp पर www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 446 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 430 से 425 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है। लेकिन इसमें 455 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
Tega Industries पर मानस जायसवाल ने कैश कॉल खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें 1900 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं

Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो के शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में कोल इंडिया, हिंडाल्को, सन फार्मा के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने न्यूलैंड लैब, पूनावाला फिनकॉर्प और तेगा इंडस्ट्रीज के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का टॉप कैश कॉल

न्यूलैंड लैब (Neuland Lab) पर प्रकाश गाबा ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 12926 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 12600 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 13500 से 14000 के जोन तक जा सकता है।


Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में मंदी, गिरते मार्केट में एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का टॉप कैश कॉल

राजेश सातपुते ने आज टॉप कैश कॉल बताने के लिए फाइनेंस सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawala Fincorp) के स्टॉक में दांव लगाना चाहिए। इसमें 446 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 430 से 425 रुपये तक जा सकता है। इसमें 455 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का टॉप कैश कॉल

मानस जायसवाल ने कमाई के लिए कैश बताते हुए तेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1773 रुपये पर खरीदारी करें। इसमें स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसमें 1900 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें सुरक्षित ट्रेड के लिए लिहाज से 1719 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।