Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में पावर ग्रिड, श्रीराम फाइनेंस, आईटीसी के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज, रिलायंस, भारती एयरटेल, हिंडाल्को और विप्रो के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने स्नाइडर इलेक्ट्रिक, एचईजी और एनएलसी के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का का टॉप कैश कॉल
स्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 973 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 960 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 1000 के जोन तक जा सकता है।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का टॉप कैश कॉल
राजेश सातपुते ने आज टॉप कैश कॉल बताने के लिए ग्राफिक इलेक्ट्रोज कंपनी का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि एचईजी (HEG) के स्टॉक में दांव लगाना चाहिए। इसमें 577 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 600/620 रुपये तक जा सकता है। इसमें 565 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का टॉप कैश कॉल
शिवांगी सरडा ने कमाई के लिए कैश बताते हुए वारी एनर्जीस (NLC India) पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 241 रुपये पर खरीदारी करें। इसमें स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसमें 242 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें सुरक्षित ट्रेड के लिए लिहाज से 238 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)