गुरुवार 31 जुलाई को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी की एक्सपायरी के दिन भारतीय इंडेक्सेस गिरावट के साथ खुले और निफ्टी 24700 के नीचे चला गया। सेंसेक्स 538.07 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,943.79 पर नजर आया। निफ्टी 167.45 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,687.60 पर दिखाई दिया। लगभग 35 शेयरों में तेजी रही। 129 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 13 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी के शेयर प्रमुख लूजर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि जियो फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा स्टील बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - HUL
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें हिंदुस्तान यूनीलिवर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 2448 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2480 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 2438 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ambuja Cement
अमित सेठ ने आज के लिए सीमेंट स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 619 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 631 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 613 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - IOC
मानस जायसवाल ने आज आईओसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 145.5 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 137 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 148.50 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dabur
राजेश सातपुते ने आज के लिए दिग्गज स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डाबर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 525 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 535 से 540 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 519 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Jio Financial
आशीष बहेती ने आज के लिए फाइनेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 325 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 333 से 345 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 318 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Glenmark Pharma
शिवांगी सरडा ने आज के लिए फार्मा सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ग्लेनमार्क फार्मा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2166 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2130 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)