Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव

Top Intraday Calls: Ambuja Cements के स्टॉक पर प्रशांत सावंत ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें Ambuja Cements का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 618 से 620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 597 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 584 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
REC पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 387 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 375 रुपये के लेवल तक जा सकता है

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की गिर कर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच, 1 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस गिरावट के साथ खुले और निफ्टी 24700 के आसपास बंद हुआ। सेंसेक्स 146.19 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,039.39 पर नजर आया। निफ्टी 47.20 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,721.15 पर दिखाई दिया। लगभग 142 शेयरों में तेजी नजर आई। 140 शेयरों में गिरावट रही और 22 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, सिप्ला, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tata Consumer

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें टाटा कंज्यूमर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1083 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1074 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Britannia

अमित सेठ ने आज के लिए एफएमसीजी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ब्रिटानिया का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5880 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - REC

मानस जायसवाल ने आज आरईसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 387 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 375 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 392 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Indian Hotels

आशीष बहेती ने आज के लिए होटल स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडियन होटल्स का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 744 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 760 से 780 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 730 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ambuja Cements

प्रशांत सावंत ने आज के लिए सीमेंट सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 597 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 618 से 620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 584 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Aug 01, 2025 10:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।