Top trading ideas: अब बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए हमारे साथ जुड़ गए हैं JM Financial के डायरेक्टर & हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा। राहुल शर्मा ने निफ्टी और बैंक निफ्टी पर बात करते हुए कहा कि आज इस इस पूरी रैली का निफ्टी का टारगेट पूरा हुआ है। डेली चार्ट 24956 पर एक गैप था। आज यह गैप भर गया है। 25000 पर कॉल राइटर्स थे वहां पर निफ्टी आ गया है। निफ्टी इस सीरीज के अपने सारे टारगेट हासिल कर चुका है। निफ्टी में आगे और तेजी आएगी लेकिन इस तेजी के पहले इसमें अब थोड़ी मुनाफा वसूली आ सकती है। अब हमें बैंकिंग इंडेक्स पर ध्यान देना चाहिए। हमें अब बैंकिंग इंडेक्स में अच्छे मूव देखने को मिल सकते हैं। बैंक निफ्टी में 52000 का स्तर देखने को मिल सकता है। अब हमें बैंक निफ्टी पर अपना फोकस शिफ्ट करना चाहिए।
बैंकिंग और मेटल शेयरों पर करें फोकस
उन्होंने आगे कहा कि बाजार का फोकस अब रिलायंस की एजीएम, मैक्रो डेटा, मंथली एक्सपायरी पर रहेगा। अब बाजार का फोकस उन शेयरों और सेक्टरों पर होगा जिनमें अब तक टारगेट हासिल नहीं हुए हैं। अब हमें बैंकिंग और मेटल शेयरों पर फोकस रखना चाहिए। अब मिड और स्मॉलकैप से शिफ्ट होकर चार्ज कैप में ओवरवेट हो सकते हैं। लार्ज कैप की रैली अभी तो शुरू हुई है। अगले महीने में ये मोमेंटम बढ़ता हुआ दिखेगा।
राहुल ने आगे कहा कि आने वाले दिनों के लिए उनकी एक टॉप पिक रिलायंस इंडस्ट्रीज है। स्टॉक ने 3020 का पिछले वीक का रजिस्टेंस पार कर लिया है। अब आगे ये शेयर 3100 से लेकर 3150 रुपए के स्तर तक जाता दिख सकता है। इस स्टॉक में 2980 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ नई खरीदारी की जा सकती है।
राहुल का दूसरा टॉप पिक है एस्कॉर्ट्स कुबोटा। राहुल को इस स्टॉक का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। स्टॉक डेली चार्ट पर एक राउंडिंग बॉटम बना कर शॉर्ट टर्म में 4000 रुपए का लेवल पार करने को तैयार है। इस स्टॉक में 3850 का स्टॉपलॉस लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।