Stocks in Focus: 13 जनवरी को DMART समेत इन शेयरों पर रखें नजर, हालिया खबरों के चलते एक्शन की उम्मीद

Stocks in Focus: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMART) का नेट प्रॉफिट 4.8% बढ़कर ₹723.7 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 17.7 फीसदी बढ़कर ₹15,973 करोड़ हो गया। EBITDA 8.7% बढ़कर ₹1,217.3 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले साल के 8.3% से बढ़कर 7.6% हो गया

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
Stocks in Focus: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1844.2 अंक या 2.32 फीसदी नीचे आया।

Stocks in Focus: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1844.2 अंक या 2.32 फीसदी नीचे आया। वहीं, NSE का निफ्टी 573.25 अंक या 2.38 फीसदी के नुकसान में रहा। बाजार में लगातार गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई के आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। अब 13 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में एवेन्यू सुपरमार्ट्स, PCBL और जस्ट डायल जैसे शेयर शामिल हैं।

Avenue Supermarts

एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMART) का नेट प्रॉफिट 4.8% बढ़कर ₹723.7 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 17.7 फीसदी बढ़कर ₹15,973 करोड़ हो गया। EBITDA 8.7% बढ़कर ₹1,217.3 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले साल के 8.3% से बढ़कर 7.6% हो गया। अंशुल असावा को 15 मार्च 2025 से CEO के पद पर नियुक्त किया गया।


Just Dial

जस्ट डायल का नेट प्रॉफिट 42.7 फीसदी बढ़कर ₹131.3 करोड़ हुआ। रेवेन्यू 8.4% बढ़कर ₹287.3 करोड़ हुआ। EBITDA 44% बढ़कर ₹86.6 करोड़ हुआ। EBITDA मार्जिन 22.7% से बढ़कर 30.1% हो गया।

PCBL

पीसीबीएल का नेट प्रॉफिट 39.1% घटकर ₹93.1 करोड़ रह गया। रेवेन्यू 21.3% बढ़कर ₹2,010 करोड़ हो गया। EBITDA 13.7% बढ़कर ₹317.4 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले साल के 16.9% से बढ़कर 15.8% हो गया। ₹5.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2025 तय की गई है।

Adani Wilmar

अदाणी विल्मर में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री हो रही है। अदाणी विल्मर की प्रमोटर एंटिटी में से एक अदाणी कमोडिटीज 10 और 13 जनवरी को OFS के माध्यम से कंपनी में 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रही है। खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस सोमवार को खुलेगा।

Waaree Energies

वारी एनर्जीज़ ने एनेल ग्रीन पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (EGPIPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी ₹792 करोड़ में अधिग्रहित की है। EGPIPL, एनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट एस.आर.एल की भारतीय शाखा है, जो यूरोप की प्रमुख अक्षय ऊर्जा कंपनियों में से एक है।

Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक ने ₹11433 करोड़ मूल्य के 46 NPA अकाउंट्स को बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। पात्र ARC और अन्य हस्तान्तरितकर्ता 18 जनवरी 2025 तक अपने EOI प्रस्तुत कर सकते हैं। इन 46 NPA खातों की ई-नीलामी 30 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह कदम बैंक के लिए अपने NPA बोझ को कम करने और एसेट क्वालिटी में सुधार करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Biocon

बायोकॉन बायोलॉजिक्स की जोहोर, मलेशिया स्थित इंसुलिन निर्माण सुविधा को US FDA ने वॉलंटरी एक्शन इंडिकेटेड (VAI) के रूप में वर्गीकृत किया है। यह वर्गीकरण सितंबर 2024 में 15 से 27 तारीख के बीच आयोजित cGMP निरीक्षण के चलते हुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।