Top Trading Ideas: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25100 के नीचे फिसला। रिलायंस, भारती एयरटेल, hdfc बैंक और itc ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी हल्की नरमी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली ज्यादा है।ऑटो को छोड़कर बाकी सेक्टर्स में नरमी नजर आ रही है। FMCG, रियल्टी और सरकारी बैंक आधे से एक फीसदी फिसले है। साथ ही IT और फार्मा में दूसरे दिन भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
BLUE STAR- प्रकाश गाबा BLUE STAR के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1980 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2025-2050 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
INFO EDGE- मानस जयसवाल INFO EDGE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1399 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1450 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
BHARTI AIRTEL(FUT) - राजेश सातपुते BHARTI AIRTEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1940 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
TUBE INVESTMENTS- आशीष बहेती TUBE INVESTMENTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3430-3500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
BAJAJ FINANCE- सौमिल मेहता BAJAJ FINANCE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 985 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1080 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
गौरांग शाह ने COFORGE के शेयर में खरीदारी की राय दी है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।