Credit Cards

Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेंगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश

Top Trading Ideas: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25100 के नीचे फिसला। रिलायंस, भारती एयरटेल, hdfc बैंक और itc ने दबाव बनाया।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 12:39 PM
Story continues below Advertisement
काश गाबा BLUE STAR के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1980 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Trading Ideas:  निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25100 के नीचे फिसला।  रिलायंस, भारती एयरटेल, hdfc बैंक और itc ने  दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी हल्की नरमी देखने को मिल रही है।  वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली ज्यादा है।ऑटो को छोड़कर बाकी सेक्टर्स में नरमी नजर आ रही है।  FMCG, रियल्टी और सरकारी बैंक  आधे से एक फीसदी फिसले है।  साथ ही IT और फार्मा में दूसरे दिन भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

प्रकाश गाबा की पसंद

BLUE STAR- प्रकाश गाबा BLUE STAR के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1980 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2025-2050 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

INFO EDGE- मानस जयसवाल INFO EDGE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1399 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1450 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

BHARTI AIRTEL(FUT) - राजेश सातपुते BHARTI AIRTEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1940 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

TUBE INVESTMENTS- आशीष बहेती TUBE INVESTMENTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3430-3500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सौमिल मेहता की पसंद

BAJAJ FINANCE- सौमिल मेहता BAJAJ FINANCE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 985 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1080 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

गौरांग शाह की पसंद

गौरांग शाह ने COFORGE के शेयर में खरीदारी की राय दी है।

बाजार की पिछली रैली हो गई मिस तो फिर मिलेगा मौका, मजबूत सेक्टर और शानदार थीम में बने रहें

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।