Top Trading Ideas: GST कटौती के तोहफे से बाजार का जोश HIGH पर है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट के उछाल के साथ 24900 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिला। GST कटौती से टॉप गियर में ऑटो शेयर देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा उछला । ऑटो में M&M 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं आयशर भी तीन परसेंट दौड़ा है। शुरुआती मुनाफावसूली से उबरने की बीमा शेयर कोशिश कर रहे हैं। HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल 2% ऊपर है। वहीं ICICI लोंबार्ड तीन परसेंट चढ़ा । ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
TATA CONSUMER PDTS- प्रकाश गाबा TATA CONSUMER PDTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1090 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1205 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NYKAA- मानस जयसवाल NYKAA के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 234 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 245 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
AVENUE SUPERMARTS- अमित सेठ AVENUE SUPERMARTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4690 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4850-4900 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
COLGATE (FUT)- राजेश सातपुते AVENUE SUPERMARTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2370 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2450-2520 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
TRENT- राजेश सातपुते TRENT के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5600-5700 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
BECTORS- अंबरीश बलिगा का कहना है कि BECTORS पर बुलिश है और इस स्टॉक में 1760 रुपये के टारगेट के लिए पोजिशनली खरीदारी की जा सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।