Top Trading Ideas: बाजार की तेजी में एक्सपर्ट्स दे रहे है इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह, क्या आपके पास है इनमें से कोई स्टॉक

Top Trading Ideas: बाजार में दूसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिला। हालांकि निफ्टी और बैंक निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे आए। लेकिन निफ्टी इंट्राडे में 26000 के पार निकला। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी OUTPERFORM कर रहे हैं । आज भी मेटल शेयरों में जोरदार चमक बरकरार है। इंडेक्स डेढ़ परसेंट चढ़ा

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Top Trading Ideas: बाजार में दूसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिला। हालांकि निफ्टी और बैंक निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे आए।

Top Trading Ideas: बाजार में दूसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिला। हालांकि निफ्टी और बैंक निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे आए। लेकिन निफ्टी इंट्राडे में 26000 के पार निकला। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी OUTPERFORM कर रहे हैं । आज भी मेटल शेयरों में जोरदार चमक बरकरार है। इंडेक्स डेढ़ परसेंट चढ़ा। हिंडाल्को करीब 2 परसेंट मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही रियल्टी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल मार्केट और डिफेंस में भी अच्छी रौनक देखने को मिला। लेकिन, FMCG, IT में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली। ऐसे में आइए डालते है एक नजर आज बाजार एक्सपर्टस किन शेयरों पर तेजी की राय दे रहे है।

प्रकाश गाबा की पसंद

CYIENT- प्रकाश गाबा CYIENT के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1180 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

SAMVARDHANA MOTHERSON- मानस जयसवाल SAMVARDHANA MOTHERSON के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 117.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 125 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

रचना वैद्य की पंसद

KOTAK MAH BANK(FUT)- रचना वैद्य KOTAK MAH BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2170 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2240-2250 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

GRASIM (FUT)- राजेश सातपुते GRASIM के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2790 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2840-2860 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

BHARAT FORGE- आशीष बहेती BHARAT FORGE शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1390 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1430-1460 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रशांत सावंत की पसंद

WIPRO- प्रशांत सावंत WIPRO शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 254 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 270-272 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।