Top Trading Ideas: बाजार की गिरावट में एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर जताया डबल भरोसा, आगे मिलेगा अच्छा मुनाफा

Top Trading Ideas: खराब ग्लोबल संकेतों से दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। निफ्टी 70 प्वॉइंट गिरकर 26150 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वॉइंट फिसला। मिड और स्मॉलकैप में भी गिरावट आई। ऐसे में एक्सर्ट्स बाजार की गिरावट में भी दमदार बाय क़ॉल दी है जो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
प्रकाश गाबा HDFC BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1005 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है

Top Trading Ideas: खराब ग्लोबल संकेतों से दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। निफ्टी 70 प्वॉइंट गिरकर 26150 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वॉइंट फिसला। मिड और स्मॉलकैप में भी गिरावट आई। उधर INDIA VIX करीब 9 परसेंट चढ़कर 13 के पार निकला। आज ऑटो शेयरों में ज्यादा रौनक देखने को मिला। इंडेक्स करीब आधा परसेंट मजबूत आया। साथ ही चुनिंदा FMCG और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही, लेकिन रियल्टी, IT और PSU बैंकों में कमजोरी रही। फंड जुटाने की खबर से इंडसइंड बैंक चला। शेयर करीब 2 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ।

प्रकाश गाबा की पसंद

HDFC BANK- प्रकाश गाबा HDFC BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1005 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1020-1025 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

KEI INDUSTRIES- मानस जयसवाल KEI INDUSTRIES के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4139 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4230 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

BAJAJ FINSERV - आशीष बहेती BAJAJ FINSERV के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2070 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2130-2150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

अरुण कुमार मंत्री की पसंद

COROMANDEL INTL- अरुण कुमार मंत्री COROMANDEL INTL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2230 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2340 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रशांत सावंत की पसंद

JIO FINANCIAL- प्रशांत सावंत JIO FINANCIAL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 304 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 318-320 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।