Top trading ideas: 15 दिनों में ही करना चाहते हैं छप्परफाड़ कमाई तो इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Top trading ideas: बाजार में बनी लगातार तेजी को देखते हुए शुक्रवार का करेक्शन अपेक्षित था। किसी भी बाजार लगातार लंबे समय तक तेजी कायम रहने की संभावना नहीं रहती। बाजार जानकारों का मानना है कि इस तरह के रुक-रुक कर होने वाले करेक्शन बाजार को स्वस्थ बनाते हैं। निकट की अवधि में बाजार में कंसोलीडेशन और रेंज बाउंड कारोबार जारी रह सकता है। 19600-19500 के स्तर पर मार्केट के लिए मजबूत सपोर्ट है
Top trading ideas: बीईएमएल में 1590 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1770-1840 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है
Top trading ideas: बाजार ने 21 जुलाई को खत्म हुए लगातार चौथे हफ्ते में तेजी बरकरार रखी। हालांकि इंफोसिस के नतीजों के बाद टेक शेयरों में आए बिकवाली के दबाव के कारण तेजी थमती दिखी। लेकिन कुल मिलाकर मार्केट में तेजी धारणा कायम रही। पिछले कारोबारी सत्र में एफएमसीजी शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी बाजार सेंटीमेंट को चोट पहुंचाई। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 20,000 अंक के मनोवैज्ञानिक लेवल से कुछ अंकों से चूक गया। फिर भी ये लगभग 1 फीसदी की बढ़त के साथ 19745 पर बंद हुआ। ये साप्ताहिक आधार पर रिकॉर्ड क्लोजिंग थी। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो ऊपर स्तर पर बिकवाली के दबाव का संकेत है।
शुक्रवार का करेक्शन था अपेक्षित
बाजार में बनी लगातार तेजी को देखते हुए शुक्रवार का करेक्शन अपेक्षित था। किसी भी बाजार लगातार लंबे समय तक तेजी कायम रहने की संभावना नहीं रहती। बाजार जानकारों का मानना है कि इस तरह के रुक-रुक कर होने वाले करेक्शन बाजार को स्वस्थ बनाते हैं। उम्मीद के मुताबिक, भारतीय बाजार का वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स अपने ऐतिहासिक निचले स्तर के करीब है।
बाजार में कंसोलीडेशन और रेंज बाउंड कारोबार की उम्मीद
ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि निकट की अवधि में बाजार में कंसोलीडेशन और रेंज बाउंड कारोबार जारी रह सकता है। 19600-19500 के स्तर पर मार्केट के लिए मजबूत सपोर्ट है। इसके टूटने पर बाजार में और गिरावट आ सकती है। दूसरी तरफ इसके लिए 19800-20000 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
बाजार में प्राइस और टाइम करेक्शन की उम्मीद
एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि बाजार में हाल में आई जोरदार तेजी और इसके कारण बनी ओवरबॉट स्थिति के कारण बाजार में आने वाली अगले दौर की तेजी पहले की तेजी जितनी तेज नहीं हो सकती है। हालिया तेजी के बाद बाजार में प्राइस और टाइम करेक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसे में इस समय सबसे आदर्श रणनीति गिरावट पर खरीदारी करना और ऊपरी स्तरों पर मुनाफा बुक करना हो सकती है।
बाजार दिग्गजों के सुझाए 10 स्टॉक्स जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी की टॉप पिक्स
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India): Buy | LTP: Rs 84.45 | बैंक ऑफ इंडिया में 76.70 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 92 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra): Buy | LTP: Rs 34.25 | बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में 31 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 39.50 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
जीएमडीसी (GMDC):Buy | LTP: Rs 184 | जीएमडीसी में 164 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 205 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की पसंद
रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (Rategain Travel Technologies):Buy | LTP: Rs 440.65 | रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज में 400 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 452-525 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
रेडिको खेतान (Radico Khaitan): Buy | LTP: Rs 1,400.30 | रेडिको खेतान में 1200 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1550-1750 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
केनरा बैंक (Canara Bank): Buy | LTP: Rs 338 | केनरा बैंक में 320 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 370-390 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
आनंद राठी के जिगर एस पटेल की टॉप ट्रेडिंग पिक्स
असाही इंडिया ग्लास (Asahi India Glass): Buy | LTP: Rs 559.55 | असाही इंडिया ग्लास में 520 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 620 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices): Buy | LTP: Rs 82.60 | टाटा टेलीसर्विसेज में 73 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 67 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
बीईएमएल (BEML):Buy | LTP: Rs 1682.9 | बीईएमएल में 1590 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1770-1840 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
ओएनजीसी (ONGC): Buy | LTP: Rs 170.55 | ओएनजीसी में 166 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 175-178 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।