Trade Spotlight: 21 जुलाई को बाजार मंदी के जाल में फंसा नजर आया था। इंफोसिस के कमजोर गाइडेंस के चलते टेक शेयरों में बिकवाली के दबाव देखने को मिला। इसके कारण बेंचमार्क इंडेक्सों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी। एफएमसीजी शेयरों और इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी बाजार पर दबाव बनाया था। बीएसई सेंसेक्स 888 अंक गिरकर 66684 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 234 अंक गिरकर 19745 पर बंद हुआ था। लेकिन बाजार की स्थिति बहुत कमजोर नहीं थी। एनएसई पर हर दो बढ़ने वाले शेयरों के पर तीन शेयरों में गिरावट आई थी। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था।
बैंक निफ्टी दबाव में था लेकिन इसने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया था। ये शुक्रवार को पूरे कारोबारी सत्र में मजबूती से 46000 अंक पर कायम रहा। बैंक निफ्टी 112 अंक गिरकर 46075 पर आ गया था। निफ्टी आईटी ने 21 जुलाई को काफी खराब प्रदर्शन किया था। ये लगभग 1300 अंक गिरकर 29871 पर बंद हुआ था।
जिन शेयरों में पिछले कारोबारी दिन सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला उनमें इंजीनियर्स इंडिया, टानला प्लेटफॉर्म्स और ज़ोमैटो शामिल हैं। इंजीनियर्स इंडिया के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 135 रुपये पर बंद हुए थे। ये 17 सितंबर, 2018 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये स्टॉक 20, 50 और 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है, ये एक सकारात्मक संकेत है।
टानला प्लेटफॉर्म्स में शुक्रवार को कंसोलीडेशन रेंज से एक अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला था। ये स्टॉक कल 13 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1266 रुपये पर बंद हुआ था। ये पिछले साल 10 जून के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल। स्टॉक ने दैनिक चार्ट पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
21 जुलाई को ज़ोमैटो में भी जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ज़ोमैटो ने 20-डे ईएमए (77.15 रुपये) पर समर्थन लिया और 3.5 फीसदी चढ़कर 80.3 रुपये पर पहुंच गया। इस स्टॉक ने भी औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है चार्टएनालिटिक्स की फोरम छेड़ा की ट्रेडिंग रणनीति
इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India): ये स्टॉक मार्च में 70 रुपये के करीब डबल बॉटम बनाने के बाद 200-डे एमए (मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट लेता दिखा। यहां से इंजीनियर्स इंडिया के शेयर में तेज बढ़त देखने को मिली है। स्टॉक ने लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम का गठन किया है। ये स्टॉक में तेजी का रुझान बने रहने का संकेत है। ऐसे में जिनके पास ये स्टॉक है उनको इसमें बने रहने की सलाह होगी। स्टॉक में 145 रुपए के लक्ष्य के लिए 127.70 रुपए के ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ बने रहें।
टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms):जून में, टानला प्लेटफॉर्म्स के शेयर प्राइस में साइडवेज चैनल से 814 रुपये के स्तर पर मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला। इस ब्रेकआउट के साथ स्टॉक में हायर टॉप और हायर बॉटम का फार्मेशन किया। ये स्टॉक में तेजी का रुझान कायम रहने की पुष्टि करता है।
ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़त के साथ स्टॉक में और तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। इन सकारात्मक संकेतों को देखते हुए इस स्टॉक लगभग 1400-1410 रुपये के संभावित लक्ष्य के लिए स्टॉक को होल्ड करने की सलाह है। लेकिन ये ध्यान रखने की बात है कि अगर ये स्टॉक 1015 रुपए के नीचे फिसलता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती है।
ज़ोमैटो (Zomato):पिछले एक साल से ज़ोमैटो का शेयर प्राइस कंसोलीडेशन के चरण में रहा है। हालांकि, हाल ही में इसमें एक बड़ा डेवलपमेंट हुआ है। स्टॉक की कीमत अब हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन रजिस्टेंस से बाहर निकलने का प्रयास कर रही है। अगर इसकी वीकली क्लोजिंग 81 रुपये के स्तर से ऊपर होती है तो फिर इसमें तेजी आनी शुरू हो सकती है।
इसके अलावा ये स्टॉक लगातार अपने 50, 100 और 200 डे मूविंग एवरेज सहित दूसरे अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये स्टॉक में तेजी का ट्रेंड कायम रहने का संकेत है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़त भी इस तेजी को सपोर्ट कर रही है। इन कारकों को देखते हुए, स्टॉक को उसके मौजूदा स्तर पर खरीदने की सलाह है। इसके लिए 75.70 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करें। शॉर्ट टर्म में स्टॉक में 90.50 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।