Top trading ideas: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24600 के पास कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी में भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप बढ़त के साथ आज OUTPERFROM भी कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इस बीच PSU बैंकों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। PSU बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। यूको और सेंट्रल बैंक 5-6 परसेंट दौड़े है। वहीं FMCG में अच्छी रौनक है। गोदरेज कंज्यूमर 5 परसेंट दौड़ा है और यह वायदा का टॉप गेनर बना। उधर IT और मेटल में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। दोनो इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट नीचे है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।