Top Trading Ideas: भारत पर ट्रंप के पॉजिटिव बयानों ने बाजार का सेंटिमेंट सुधारा है। निफ्टी करीब 80 प्वाइंट चढ़कर 24800 के पार टिका है। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर OUTPERFORM कर रहे हैं। कैपिटल मार्केट और रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुए। BSE वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं चुनिंदा FMCG, एनर्जी और सरकारी बैंकों में मजबूती देखने को मिली।अमेरिका से रिश्ते सुधरने की उम्मीद से ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिल रही है। भारत फोर्ज 4 परसेंट से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही टाटा मोटर्स भी तीन परसेंट से ऊपर चढ़ा है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
ASTRAL- प्रकाश गाबा ASTRAL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1435 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1500+ रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
INDUS TOWERS - मानस जयसवाल INDUS TOWERS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 331 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 349 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
CHOLA INVST- राजेश सातपुते CHOLA INVST के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1520-1550 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NMDC (FUT)- रचना वैद्य INDIAN HOTELS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 73.5 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 77-78 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
INDIAN HOTELS (FUT)- राजेश सातपुते INDIAN HOTELS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 765 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 800-810 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
BHARTI AIRTEL (FUT)- सच्चिदानंद उत्तेकर BHARTI AIRTEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1896 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1930 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
ACUTAAS CHEMICALS- मयूरेश जोशी ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।