Credit Cards

Top Trading Picks: बाजार की तेजी में इन शेयरों में लगाए दांव, होगी अच्छी कमाई

Top Trading Picks: बाजार में खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 25200 के ऊपर निकला। L&T, भारती, ICICI बैंक और रिलायंस ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं। उधर INDIA VIX भी ठंडा पड़ा

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
मानस जयसवाल MCX के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 9239 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Trading Picks: बाजार में खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 25200 के ऊपर निकला। L&T, भारती, ICICI बैंक और रिलायंस ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं। उधर INDIA VIX भी ठंडा पड़ा और आज 4% नीचे है। रियल्टी शेयरों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा । साथ ही PSUs, मेटल, FMCG और IT में भी तेजी आई। FMCG में एशियन पेंट्स, नेस्ले और कोलगेट एक परसेंट से ज्यादा चढ़े।

प्रकाश गाबा की पसंद

KEI INDUSTRIES- प्रकाश गाबा KEI INDUSTRIES के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4330 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4400-4420 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

MCX- मानस जयसवाल MCX के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 9239 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 9700 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

कविता जैन की पसंद

TORRENT POWER- कविता जैन TORRENT POWER के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1270 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1320-1325 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

ADANI PORTS (FUT)- सच्चिदानंद उत्तेकर ADANI PORTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1422 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1455-1480 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

MAX FINANCIAL (FUT) - राजेश सातपुते MAX FINANCIAL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1650-1670 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष चतुरमोहता की पसंद

BEL- आशीष चतुरमोहता CHOLA INVEST के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 390 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 470-550 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।