Top Trading Picks: बाजार में खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 25200 के ऊपर निकला। L&T, भारती, ICICI बैंक और रिलायंस ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं। उधर INDIA VIX भी ठंडा पड़ा और आज 4% नीचे है। रियल्टी शेयरों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा । साथ ही PSUs, मेटल, FMCG और IT में भी तेजी आई। FMCG में एशियन पेंट्स, नेस्ले और कोलगेट एक परसेंट से ज्यादा चढ़े।