Trade Setup for December 30: अब किस करवट बैठेगा बाजार? Nifty और Bank Nifty के लिए ये लेवल होंगे अहम

Trade Setup for December 30: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का मानना ​​है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड थोड़ा पॉजिटिव है और इसमें रेंज-बाउंड एक्शन हो सकता है। इस हफ्ते बाजार को 24000-24200 के स्तर पर मजबूत ओवरहेड रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Dec 29, 2024 पर 6:56 PM
Story continues below Advertisement
Trade Setup for December 30: इस हफ्ते बाजार ने कम वॉल्यूम वाले माहौल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

Trade Setup for December 30: इस हफ्ते बाजार ने कम वॉल्यूम वाले माहौल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस दौरान सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि मिडकैप इंडेक्स फ्लैट रहा। कुल 32 निफ्टी शेयरों ने बढ़त दर्ज किया है, जिसमें M&M, ट्रेंट और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर में शामिल हैं। शुक्रवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर 23,813.40 के लेवल पर क्लोज हुआ है। अब अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों की दिशा ऑटो सेल्स के आंकड़ों, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII), और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी। इसके साथ ही रुपये की चाल पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। यह अबतक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। FII शुक्रवार को कैश मार्केट में नेट सेलर बने रहे, जबकि DII शुद्ध खरीदार थे।

Nifty 50 चार्ट क्या संकेत देते हैं?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का मानना ​​है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड थोड़ा पॉजिटिव है और इसमें रेंज-बाउंड एक्शन हो सकता है। इस हफ्ते बाजार को 24000-24200 के स्तर पर मजबूत ओवरहेड रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है और अगर बाजार इन स्तरों तक चढ़ता है, तो यह "sell-on-rise" (ऊंचे स्तरों पर बिकवाली करने) का एक अवसर हो सकता है। इमिडिएट सपोर्ट 23650 पर है।


सैमको सिक्योरिटीज के ओएम मेहरा ने कहा कि इंडेक्स अपने 200-डे और 9-डे मूविंग एवरेज से नीचे रहा, जो सतर्क सेंटीमेंट और लिमिटेड अपवर्ड स्ट्रेंथ का संकेत देता है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया, जिसका उच्चतम स्तर 23,938.85 और न्यूनतम स्तर 23,647.20 था। इन स्तरों के बाहर कोई निर्णायक ब्रेकआउट आने से आगामी सेशन के लिए बाजार की दिशा तय कर सकती है।

Religare Broking के अजीत मिश्रा ने कहा कि निफ्टी अपने क्रिटिकल लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200 DEMA) को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हैवीवेट स्टॉक्स से दबाव की वजह से कोई महत्वपूर्ण रिकवरी नहीं हो पा रही है। अगर निफ्टी हाल के स्विंग लो 23,500 के नीचे निर्णायक रूप से टूटता है, तो बिकवाली के दबाव में इजाफा हो सकता है, और अगला प्रमुख सपोर्ट लेवल नवंबर के निचले स्तर 23,263.15 के आसपास होगा। ऊपर की ओर 24100–24400 का जोन अहम रेजिस्टेंस बना हुआ है, जिसे पार करने के लिए मजबूत मोमेंटम की जरूरत होगी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह के अनुसार निफ्टी का पोजिशनल ट्रेंड अभी भी बियरिश है, क्योंकि यह 20,50, 100 और 200 दिनों के SMA से नीचे है। 24065-23537 का बैंड अगले हफ्ते निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस और सपोर्ट के रूप में कार्य करने की संभावना है।

Nifty Bank के लिए ये लेवल होंगे अहम

निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.27% की बढ़त के साथ 51,311.30 पर बंद हुआ। वीकली चार्ट पर एक बुलिश हरामी पैटर्न (Bullish Harami Pattern) दिखाई दिया, जो यह संकेत देता है कि अगर मोमेंटम मजबूत होता है, तो बाजार में उलटफेर हो सकता है।

अजीत मिश्रा ने आगे कहा कि इंडेक्स अहम मूविंग एवरेजेस से नीचे ट्रेड कर रहा है। 51000 का सपोर्ट आगे की गिरावट के रिस्क से बचाव के लिए अहम है, जबकि 51800 के रेजिस्टेंस को निर्णायक रूप से पार करने से आने वाले सत्रों में बुलिश मोमेंटम को बढ़ावा मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।