Trade Setup for December 30: इस हफ्ते बाजार ने कम वॉल्यूम वाले माहौल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस दौरान सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि मिडकैप इंडेक्स फ्लैट रहा। कुल 32 निफ्टी शेयरों ने बढ़त दर्ज किया है, जिसमें M&M, ट्रेंट और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर में शामिल हैं। शुक्रवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर 23,813.40 के लेवल पर क्लोज हुआ है। अब अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों की दिशा ऑटो सेल्स के आंकड़ों, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII), और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी। इसके साथ ही रुपये की चाल पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। यह अबतक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। FII शुक्रवार को कैश मार्केट में नेट सेलर बने रहे, जबकि DII शुद्ध खरीदार थे।
