Trade Setup for December 9: F&O एक्सपायरी के चलते 5 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद निफ्टी ने 6 दिसंबर को मामूली कमजोरी दिखाई और 30 अंक नीचे बंद हुआ। इसके साथ ही लगातार पांच दिनों तक की बढ़त का सिलसिला टूट गया। बीते कारोबारी दिन ब्रॉडर मार्केट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.5% और 0.8% की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को लगातार 11वीं बार बरकरार रखा है, लेकिन कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में कटौती की गई है।
बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त दर्ज की गई, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई, जो छह महीनों में उनका सबसे बड़ा वीकली गेन था। शुक्रवार को बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स में 2-3% की तेजी के साथ अधिकांश ऑटो स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए। जनवरी 2025 से कार की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद मारुति सुजुकी के शेयरों में भी 2 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
अब आने वाले हफ्ते में घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़ों के साथ ही ग्लोबल ट्रेंड्स और विदेशी निवेशकों के रुख से शेयर बाजारों की चाल तय होगी। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इसके अलावा रुपया-डॉलर विनिमय दर और कच्चे तेल की कीमतों से भी बाजार की दिशा तय होगी।
इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में भी हलचल दिखेगी, जिसमें विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक सहित तीन मुख्य आईपीओ और पांच SME ऑफरिंग पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाली हैं। FII ने दिसंबर की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की है। पिछले तीन सत्रों में उन्होंने 14000 करोड़ रुपये से अधिक इक्विटी खरीदी है, जिससे मार्केट सेंटीमेंट को काफी बढ़ावा मिला है।
Nifty 50 चार्ट क्या संकेत देते हैं?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार निफ्टी का निकट अवधि का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। छोटे और बड़े टाइमफ्रेम चार्ट के अनुसार 24400-24500 के अहम हर्डल से ऊपर जाने के बाद, आने वाले हफ्ते में और अधिक तेजी की संभावना है। अगले हफ्ते की शुरुआत में और अधिक कंसोलिडेशन या मामूली कमजोरी खरीदारी का अवसर हो सकती है। शेट्टी ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों के लिए अपसाइड टारगेट 25,000-25,200 के स्तर के आसपास देखे जा सकते हैं। इमिडिएट सपोर्ट 24,525 पर है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में 25,500 की ओर बढ़ने की क्षमता है। हालांकि, तेज उछाल के बाद मामूली गिरावट संभव है, जो इस ट्रेंड का लाभ उठाने के लिए गिरावट पर खरीदारी का अवसर हो सकती है।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का मानना है कि बाजार में तेजी का रुख है, हालांकि, टेंपररी ओवरबॉट कंडीशन के कारण निकट भविष्य में एक रेंज-बाउंड एक्टिविटी देखी जा सकती है। अठावले ने कहा, "ट्रेडर्स के लिए की-सपोर्ट लेवल 24500/81200 और 24300/80700 होंगे, जबकि रेजिस्टेंस 24900/82200 और 25050/82500 के बीच रहने की उम्मीद है। हालांकि, 24300/80700 से नीचे, ट्रेडर्स लॉन्ग पोजिशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।"
Nifty Bank चार्ट में ये लेवल होंगे अहम
निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.18% की गिरावट के साथ 53,509.50 पर बंद हुआ। इंडेक्स डेली टाइम-फ्रेम पर गिरावट की ट्रेंडलाइन से ऊपर बना हुआ है, Hourly चार्ट में लोअर स्विंग का टूटना बुलिश मोमेंटम में स्लोडाउन का संकेत देता है।
इंडेक्स को अपवर्ड मोमेंटम के लिए 53900 के रेजिस्टेंस लेवल को पार करना होगा। डाउनसाइड पर 53200 से नीचे का ब्रेक इंडेक्स को 52800 के स्तर की ओर धकेल सकता है। जब तक 52800 क्लोजिंग बेसिस पर बना रहता है, तब तक ब्रॉडर आउटलुक पॉजिटिव बना रहेगा। सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने कहा कि 53,900 से ऊपर लगातार बढ़ने से नई खरीदारी शुरू हो सकती है। बैंक निफ्टी के लिए अठावले ने कहा कि जब तक यह 52500 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक तेजी जारी रहने की संभावना है। अपर साइड पर यह 54000-54300 तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।