Trade setup for today : 24350 की दीवार टूटने के बाद निफ्टी के लिए खुलेगा 24860 की ओर जाने वाला रास्ता
Trade setup for today : जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,350 के रेजिस्टेंस को पार नहीं कर लेता और उससे ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं होता तब तक 24,000-24,050 के जोन में अहम सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 54,000 की स्ट्राइक पर 10.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा
Market Trade setup : निफ्टी 50 में कल दो दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया। 28 अप्रैल को इसमें 1.2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मार्केट ब्रेड्थ मजबूत नहीं थी। भले ही मार्केट का ओवरऑल रुझान पॉजिटिव है लेकिन इंडिया VIX अभी भी ऊंचे स्तरों पर है,जो सावधानी का संकेत दे रहा है। इसलिए,सोमवार की रैली कितनी टिकाऊ साबित होती है इस पर नज़र रखना जरूरी होगा। जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से 24,350 की बाधा को पार नहीं कर लेता (जहां यह अब चार दिनों से अटका हुआ है) और इससे ऊपर टिकने में कामयाब नहीं होता, तब तक 24,000-24,050 को जोन में अहम सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,350 से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 24,550 की ओर का रास्ता खुल सकता है जो इसका अगला रेजिस्टेंस है। ये दीवार पार होने के बाद अगला लक्ष्य 24,860 (दिसंबर 2024 का स्विंग हाई) का होगा
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,131, 24,060 और 23,945
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,361, 24,432 और 24,547
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,578, 55,812 और 56,193
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,817, 54,583 और 54,203
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,307, 58,648
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 54,117, 52,891
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.17 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 55,500 की स्ट्राइक पर 10.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 54,000 की स्ट्राइक पर 10.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 28 अप्रैल को 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16.94 पर आ गया, लेकिन यह अभी भी 15 अंक से काफी ऊपर बना हुआ है। इससे पता चलता है कि वोलैटिलिटी थोड़ी कम हुई है, लेकिन तेजड़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 28 अप्रैल को बढ़कर 1.22 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.87 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।