Market Trade setup : निफ्टी 50 में कल दो दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया। 28 अप्रैल को इसमें 1.2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मार्केट ब्रेड्थ मजबूत नहीं थी। भले ही मार्केट का ओवरऑल रुझान पॉजिटिव है लेकिन इंडिया VIX अभी भी ऊंचे स्तरों पर है,जो सावधानी का संकेत दे रहा है। इसलिए,सोमवार की रैली कितनी टिकाऊ साबित होती है इस पर नज़र रखना जरूरी होगा। जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से 24,350 की बाधा को पार नहीं कर लेता (जहां यह अब चार दिनों से अटका हुआ है) और इससे ऊपर टिकने में कामयाब नहीं होता, तब तक 24,000-24,050 को जोन में अहम सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,350 से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 24,550 की ओर का रास्ता खुल सकता है जो इसका अगला रेजिस्टेंस है। ये दीवार पार होने के बाद अगला लक्ष्य 24,860 (दिसंबर 2024 का स्विंग हाई) का होगा
