Get App

Trade setup for today : 24350 की दीवार टूटने के बाद निफ्टी के लिए खुलेगा 24860 की ओर जाने वाला रास्ता

Trade setup for today : जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,350 के रेजिस्टेंस को पार नहीं कर लेता और उससे ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं होता तब तक 24,000-24,050 के जोन में अहम सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 8:19 AM
Trade setup for today : 24350 की दीवार टूटने के बाद निफ्टी के लिए खुलेगा 24860 की ओर जाने वाला रास्ता
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 54,000 की स्ट्राइक पर 10.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Market Trade setup : निफ्टी 50 में कल दो दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया। 28 अप्रैल को इसमें 1.2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मार्केट ब्रेड्थ मजबूत नहीं थी। भले ही मार्केट का ओवरऑल रुझान पॉजिटिव है लेकिन इंडिया VIX अभी भी ऊंचे स्तरों पर है,जो सावधानी का संकेत दे रहा है। इसलिए,सोमवार की रैली कितनी टिकाऊ साबित होती है इस पर नज़र रखना जरूरी होगा। जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से 24,350 की बाधा को पार नहीं कर लेता (जहां यह अब चार दिनों से अटका हुआ है) और इससे ऊपर टिकने में कामयाब नहीं होता, तब तक 24,000-24,050 को जोन में अहम सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,350 से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 24,550 की ओर का रास्ता खुल सकता है जो इसका अगला रेजिस्टेंस है। ये दीवार पार होने के बाद अगला लक्ष्य 24,860 (दिसंबर 2024 का स्विंग हाई) का होगा

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें