Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 23150 पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के 23,150 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट होने की उम्मीद है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 23,050 (जनवरी का निचला स्तर) होगा। अपट्रेंड के जारी रहने की स्थिति में पहला रजिस्टेंस 23,500 पर दिख रहा है

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX दो दिन की गिरावट के बाद फिर से उछल गया। कल ये 1.36 फीसदी बढ़कर 15.47 पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए एक खराब स्थिति है

Nifty Trade setup : निफ्टी 50 ने अपनी ऊपर की चाल को जारी रखा और लगातार तीन दिनों तक हायर लोज बनाए रखा। निफ्टी 16 जनवरी को 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स नवंबर के निम्नतम स्तर (23,263) से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और इंट्राडे में 23,350 की बाधा को पार कर गया। हालांकि,ओवरऑल सेंटीमेंट मंदी के पक्ष में ही है। क्योंकि इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से काफी नीचे कारोबार करता रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के 23,150 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट होने की उम्मीद है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 23,050 (जनवरी का निचला स्तर) होगा। अपट्रेंड के जारी रहने की स्थिति में पहला रजिस्टेंस 23,500 पर दिख रहा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर अगला रजिस्टेंस 23,680 पर 200-डे ईएमए पर होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल (अहम लेवल 23,312)


Image116012025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,280, 23,251 और 23,206

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 23,371, 23,399 और 23,445

बैंक निफ्टी (अहम स्तर 49,279

Image216012025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 49,419, 49,519, और 49,679

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 49,098, 48,999, और 48,838

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 49,445, 50,410

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,864, 46,078

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेट

Image316012025

मंथली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 45.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image416012025

22,500 की स्ट्राइक पर 31.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image516012025

बैंक निफ्टी में 51,000 की स्ट्राइक पर 18.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image616012025

48,000 की स्ट्राइक पर 13.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image716012025

इंडिया VIX

Image916012025

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX दो दिन की गिरावट के बाद फिर से उछल गया। कल ये 1.36 फीसदी बढ़कर 15.47 पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए एक खराब स्थिति है।

पुट कॉल रेशियो

Image816012025

निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) जो बाजार के मूड को दर्शाता है,16 जनवरी को 1.01 पर पहुंच गया। जबकि पिछले सत्र में यह 0.82 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

RIL Q3 Results : आय 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपए पर रही, 18540 करोड़ रुपए रहा मुनाफा

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एंजेल वन, बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, कल्याण ज्वैलर्स, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।