RIL Q3 Results : आय 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपए पर रही, 18540 करोड़ रुपए रहा मुनाफा

Reliance Industries Q3 Results : कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17,265 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,540 करोड़ रुपए पर रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 40,656 करोड़ रुपए से बढ़कर 43,789 करोड़ रुपए पर रहा है

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 8:34 PM
Story continues below Advertisement
RIL results : तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 40,656 करोड़ रुपए से बढ़कर 43,789 करोड़ रुपए पर रहा है

Reliance Industries Q3 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय सालाना आधार पर 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17,265 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,540 करोड़ रुपए पर रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 40,656 करोड़ रुपए से बढ़कर 43,789 करोड़ रुपए पर रहा है। इसकी तरह कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 18.1 फीसदी से बढ़कर 18.3 फीसदी रक रहा है।

31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज  के कंसोलीडेटेड  मुनाफे में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त हुई है। कंपनी को डिजिटल सेवाओं,रिटेल और O2C कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से फायदा मिला है।  इसी तरह कंपनी की आय में सालाना आधार पर 7.7  फीसदी की बढ़त हुई है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर Reliance Ind के तीसरी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो कंपनी का मुनाफा इसी साल की दूसरी तिमाही के 16,563 करोड़ रुपए से 12 फीसदी बढ़कर 18,540 करोड़ रुपए पर रहा है। इस तरह कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.6 फीसदी बढ़कर 2.31 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 2.40 करोड़ करोड़ रुपए पर रही है। इसी तरह कंसोलीडेटेड EBITDA दूसरी तिमाही के 39,058 करोड़ रुपए से 12 फीसदी बढ़कर 43,789 करोड़ रुपए पर और कंसोलीडेटेड EBITDA मार्जिन दूसरी तिमाही के 16.9 फीसदी से बढ़कर 18.3 फीसदी रहा है।


31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के O2C कारोबार की आय सालाना आधार पर 1.41 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, ऑयल एंड गैस कारोबार की आय सालाना आधार पर 6,719 करोड़ रुपए से घटकर 6,370 करोड़ रुपए पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी के O2C कारोबार की EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 10 फीसदी से घटकर 9.6 फीसदी पर रही है। वहीं, इस अवधि में कंपनी के ऑयल & गैस कारोबार की  EBITDA सालाना आधार पर 5,804 करोड़ रुपए से घटकर `5,565 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि इस अवधि में Oil & Gas EBITDA मार्जिन 86.4 फीसदी से बढ़कर 87.4 फीसदी पर आ गई है।

RELIANCE RETAIL Q3 Result: कंपनी के नतीजे रहे शानदार, आय बढ़कर हुई 90,351 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ Q3 की मुख्य बातें

डिजिटल सेवाओं, रिटेल और O2C EBITDA में मजबूत बढ़त देखने को मिली है। मजबूत घरेलू मांग के कारण O2C सेगमेंट का प्रदर्शन बेहतर रहा है। हायर वॉल्यू और परिचालन में मजबूती ने O2C प्रदर्शन को बेहतर किया है। रिटेल कारोबार EBITDA ने 9 फीसदी की बेहतर सालाना ग्रोथ के साथ 6,840 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। डिजिटल सेवाओं के EBITDA ने 17 फीसदी की मजबूत ग्रोथ के साथ 16,640 करोड़ रुपये का आंकड़ा हासिल किया।

डिजिटल सेवाओं के EBITDA में 203.30 करोड़ रुपये के हाई ARPU का योगदान रहा। केजी-डी6 में कम वॉल्यूम के कारण तेल और गैस के EBITDA में 4 फीसदी की गिरावट आई। टैरिफ बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के प्रभाव से ARPU में और बढ़त हुई। टैरिफ बढ़ोतरी का अतिरिक्त प्रभाव अगले कुछ महीनों में दिखेगा। भारत में 5G को बढ़ावा देने में जियो का योगदान जारी है। ट्रू5G पर 170 मिलियन सब्सक्राइबर जियो के वायरलेस ट्रैफ़िक का 40 फीसदी हिस्सा हैं। तीसरी तिमाही में कैपेक्स 32,259 करोड़ रुपये रहा जो 38,227 करोड़ रुपये के नकद लाभ से पूरी तरह कवर हो गया।

Reliance Jio Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर हुआ 6477 करोड़ रुपये, रेवेन्यू में भी उछाल

RIL ट्रांसफॉर्मेशनल ग्रोथ के लिए तैयार -मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के तीसरी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि तीसरी तिमाही में डिजिटल सर्विसेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। बेहतर कस्टमर एंगेजमेंट से डिजिटल ग्रोथ बढ़ी है। रिटेल सेगमेंट में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। त्योहारी सीजन में खपत बढ़ी है। कंपनी के O2C सेगमेंट में स्थिरता रही है। रिफाइनिंग मार्जिन में लगातार सुधार हो रहा है। अपस्ट्रीम सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। RIL ट्रांसफॉर्मेशनल ग्रोथ के लिए तैयार है।

 

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।