Credit Cards

RELIANCE RETAIL Q3 Result: कंपनी के नतीजे रहे शानदार, आय बढ़कर हुई 90,351 करोड़ रुपये

RELIANCE RETAIL की Q3 में आय सालाना आधार पर 83,040 करोड़ रुपये से बढ़कर 90,351 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 6,271 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,840 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल सेगमेंट की कंपनी की EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर बिना बदलाव के 7.6% पर रही

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
RELIANCE RETAIL की 31 दिसंबर तक स्टोर संख्या 1.7% बढ़कर 19,102 हो गई है। कंपनी ने Q3 में 779 नए स्टोर खोले हैं

RIL Retail Q3 Result: तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के रिटेल सेगमेंट का बिजनेस करने वाली रिलायंस रिटेल (RELIANCE RETAIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी कि Q3FY25 के लिए अपने नतीजे आज 17 जनवरी 2025 को जारी कर दिये हैं। कंपनी की आय, EBITDA में बढ़त देखने को मिली। रिलायंस रिटेल की आय सालाना आधार पर बढ़कर 90,351 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 6840 करोड़ रुपये रहा।

रेवन्यू और EBITDA  में दिखा उछाल

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल ने सालाना आधार पर 9% की वृद्धि के साथ 90,351 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का रेवन्यू 83,040 करोड़ रुपये रहा था।


कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 9% बढ़कर 6,840 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 6,271 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन बिना किसी बदलाव के 7.6% का स्थिर रहा।

Reliance Jio Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर हुआ 6477 करोड़ रुपये, रेवेन्यू में भी उछाल

कंपनी ने खोले 779 नए स्टोर्स

RELIANCE RETAIL कंपनी ने Q3 में 779 नए स्टोर खोलकर अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया है। जिससे Q3 FY25 के अंत तक स्टोर्स की कुल संख्या 1.7% बढ़कर 19,102 स्टोर्स हो गई है। कंपनी ने अपने नतीजों में बताया कि तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल के सभी फॉर्मेट में 29.6 करोड़ फुटफॉल देखने को मिला। इसमें सालाना आधार पर 5% की वृद्धि नजर आई है।

मुकेश अंबानी ने कहा- रिटेल सेगमेंट ने किया मजबूत प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL CHAIRMAN, MUKESH AMBANI) ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी के रिटेल सेगमेंट का कारोबार करने वाली रिलायंस रिटेल कंपनी के कारोबार में स्थिर उपभोक्ता मांग के चलते EBITDA 9 प्रतिशत बढ़कर 6,840 करोड़ रुपये हो गया। मुकेश अंबानी ने कहा, "रिटेल सेगमेंट ने सभी प्रारूपों से उल्लेखनीय योगदान के साथ मजबूत प्रदर्शन किया। तिमाही के दौरान त्योहारी मांग के बीच खपत में बढ़ोतरी का कारोबार ने बखूबी फायदा उठाया।"

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।