Trade setup for today : 25000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25500 का स्तर मुमकिन, 24700 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 24,700 के स्तर को बचाने में सफल रहा। अब यह लेवल इसके लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी में नीचे की तरफ 24,500-24,400 के स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, ऊपर की और इसके लिए 25,000 के लेवल काफी अहम है
Trade Setup : निफ्टी में वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.79 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा
Market Trade setup : मुनाफावसूली के चलते निफ्टी 50 इंडेक्स 25,000 के पास से लगभग 250 अंक टूटकर 4 सितंबर को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। अगर इंडेक्स 20 और 50-डे ईएमए से ऊपर बना रहता है, तो यह रुझान और मज़बूत होने की उम्मीद है,क्योंकि यह पहले ही एक कारोबारी सत्र में बोलिंगर बैंड की मिड लाइन और 100-डे ईएमए से ऊपर कारोबार कर चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल निफ्टी 24,700 के स्तर को बचाने में सफल रहा। अब यह लेवल इसके लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी में नीचे की तरफ 24,500-24,400 के स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, ऊपर की और इसके लिए 25,000 के लेवल काफी अहम है। यह दीवार पार होने पर निफ्टी में 25,500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,704, 24,639 और 24,535
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,912, 24,976 और 25,080
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 54,349, 54,462 और 54,645
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 53,983, 53,870 और 53,687
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 54,521, 55,115
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 53,412, 52,415
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
निफ्टी में वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.79 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,500 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 12.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
54,000 की स्ट्राइक पर 12.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX में कल भी गिरावट जारी रही। यह 0.71 प्रतिशत गिरकर 10.85 पर आ गया,जो छह हफ़्तों का नया निचला स्तर है। यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से भी नीचे बना रहा,जिसे तेज़ड़ियों के लिए अनुकूल माना जाता है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 04 सितंबर को गिरकर 0.84 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.21 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।