Trade setup for today : आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में और गिरावट मुमकिन, 25500 पर दिख रहा सपोर्ट

Trade setup for today : आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स में और गिरावट आ सकती है। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 25,500 पर दिख रहा है। ये लेवल सितंबर के निचले स्तर से उच्च स्तर तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए अब 26,000 पर रजिस्टेंस है

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 7:42 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 30 सितंबर को गिरकर 0.84 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.6 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Trade Setup : बाजार में कल एक और कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव बढ़ता दिखा। निफ्टी 368 अंकों की तेज गिरावट के साथ 25,811 पर आ गया और 30 सितंबर को गैप-डाउन ओपनिंग के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। यह एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न का संकेत है। इसलिए, आने वाले सत्रों में निफ्टी में और करेक्शन हो सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 25,500 पर दिख रहा है। ये लेवल सितंबर के निचले स्तर से उच्च स्तर तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए अब 26,000 पर रजिस्टेंस है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image130092024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,783-25,703 और 25,573

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,043-26,124 और 26,254

बैंक निफ्टी

Image230092024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 53,516-53,705, और 54,010

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 52,905-52,716, और 52,411

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 53,358-54,365

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 52,629-52,057

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image330092024

मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 88.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image430092024

25,000 की स्ट्राइक पर 51.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image530092024

बैंक निफ्टी में 54,000 की स्ट्राइक पर 35.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image630092024

52,000 की स्ट्राइक पर 22.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image730092024

इंडिया VIX

Image930092024

चार दिनों की गिरावट के बाद, वोलैटिलिटी तेजी से वापस लौटी, हालांकि यह निचले स्तरों पर बनी हुई है, जो अभी भी तेजड़ियों के लिए अनुकूल है। हालांकि, अगर वोलैटिलिटी 14 अंक से ऊपर जाती है, तो तेजड़ियों को चिंतित होने की जरूरत हो सकती है। डर का पैमाना, इंडिया VIX, 6.9 फीसदी बढ़कर 12.79 के स्तर पर पहुंच गया।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1430092024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

39 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1030092024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 39 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

अक्टूबर में निफ्टी छू सकता है 27000 का स्तर, आईटी शेयरों की अगुवाई में बाजार तेजी के घोड़े पर होगा सवार

39 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1130092024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 39 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

81 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1230092024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 81 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

25 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1330092024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 25 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image830092024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 30 सितंबर को गिरकर 0.84 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.6 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध में बनाए रखे गए स्टॉक: शून्य

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: शून्य

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।