Market today : 25450 तक गिर सकता है निफ्टी, ऊपर की और 25700-25800 के जोन में रेजिस्टेंस

Nifty Trade setup : बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 25,450 तक और गिर सकता है। इस स्तर से भी नीचे की गिरावट निफ्टी के लिए 25,350-25,300 तक की गिरावट का रास्ता खोल सकती है। हालांकि, ऊपरी स्तर पर, 25,700-25,800 के जोन में रेजिस्टेंस है

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 6 नवंबर को गिरकर 0.77 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup : 6 नवंबर को निफ्टी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के 6 नवंबर को और कमज़ोर होने के कारण बाजार 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे के ब्रेकडाउन को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 25,450 तक और गिर सकता है। इस स्तर से भी नीचे की गिरावट निफ्टी के लिए 25,350-25,300 तक की गिरावट का रास्ता खोल सकती है,जो हालिया तेज़ी के 50 प्रतिशत फ़िबोनाची रिट्रेसमेंट और 50-डे ईएमए के साथ मेल खाता है। हालांकि, ऊपरी स्तर पर, 25,700-25,800 के जोन में रेजिस्टेंस है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,489, 25,444 और 25,373

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,632, 25,676 और 25,748

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 57,835, 57,936 और 58,098

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 57,511, 57,411 और 57,249

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 58,735, 60,142

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,394, 56,662

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

25,000 की स्ट्राइक पर 86.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 58,000 की स्ट्राइक पर 15.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

Asian Markets : अमेरिकी बाजारों में गिरावट का दिखा असर, एशियाई बाजारों में चौतरफा कमजोरी, बांड बाजार में नरमी

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

58,000 की स्ट्राइक पर 17.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image806112025

इंडिया VIX

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX गुरुवार को 1.92 प्रतिशत गिरकर 12.41 पर आ गया। हालांकि इंट्राडे ट्रेड के दौरान यह कुछ समय के लिए 13 ज़ोन के आसपास भी रहा। 200 DEMA को छोड़कर,यह इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। इसलिए,बाजार जानकार तेजड़ियों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 6 नवंबर को गिरकर 0.77 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।