Nifty Trade Setup for May 19 : निफ्टी कुछ कंसोलीडेशन के बावजूद बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा के पास बना रहा और 16 मई को मामूली नुकसान के साथ सपाट बंद हुआ। इसके बावजूद ये 25,000 अंक से ऊपर टिका रहा। बीते हफ्ते निफ्टी में 4 फीसदी से अधिक की रैली देखने को मिली। इसने एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई और बोलिंगर बैंड में भी विस्तार देखने को मिला। यह एक अच्छा संकेत है। बाजार जानकारों कहना है कि जब तक निफ्टी 24,850-24,800 जोन(सपोर्ट जोन) को बचाए रखता है,तब तक तेजी की संभावना बनी रहेगी। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,200-25,300 की ओर जाता दिख सकता है। इसके बाद 25,500-25,700 पर अगला रेजिस्टेंस होगा। यह बाधा पार होने पर निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई की और बढ़ता दिख सकता है।
