Market Trade setup : निफ्टी में 3 अक्टूबर को तेजी का रुझान देखने को मिला। इसमें औसत से ज़्यादा वॉल्यूम के साथ 0.2 प्रतिशत की तेजी रही। निफ्टी 100-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। डेली चार्ट पर एक ग्रीन कैंडल बनी। बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। हालांकि, मोमेंटम इंडीकेटरों को अभी भी तेज़ी के क्रॉसओवर दिखाने की ज़रूरत है। साथ ही निफ्टी को अपनी तोजी जारी रखने के लिए बोलिंगर बैंड की मिड लाइन को पार करना होगा और उससे ऊपर बना रहना होगा।