Get App

Market today : 25000 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी और तेजी, फिलहाल कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद

Trade setup for today : बाजार जानकारों का सुझाव है कि निफ्टी के लिए 25,000 के स्तर पर एक बड़ी बाधा दिख रही है। इस बाधा के पार होने पर ही इसमें 25,100-25,250 का स्तर देखने को मिल सकता है। जब तक ऐसा नहीं होता निफ्टी 24,600 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन के फेज में रह सकता है और इसमें रेंजबाउंड ट्रेडिंग देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 9:05 AM
Market today : 25000 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में आएगी और तेजी, फिलहाल कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद
Trade Setup : फीयर इंडेक्स इंडिया VIX लगातार चौथे सत्र में गिरा और अपने शॉर्ट और मिड टर्म के मूविंग एवरेज से नीचे रहा। ये तेजड़ियों के लिए अनुकूल माहौल का संकेत है

Market Trade setup : निफ्टी में 3 अक्टूबर को तेजी का रुझान देखने को मिला। इसमें औसत से ज़्यादा वॉल्यूम के साथ 0.2 प्रतिशत की तेजी रही। निफ्टी 100-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। डेली चार्ट पर एक ग्रीन कैंडल बनी। बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। हालांकि, मोमेंटम इंडीकेटरों को अभी भी तेज़ी के क्रॉसओवर दिखाने की ज़रूरत है। साथ ही निफ्टी को अपनी तोजी जारी रखने के लिए बोलिंगर बैंड की मिड लाइन को पार करना होगा और उससे ऊपर बना रहना होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,789, 24,752 और 24,692

सब समाचार

+ और भी पढ़ें