Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:18000 की स्ट्राइक पर 1.28 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 52.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। 17000 की स्ट्राइक पर 66.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा
Trade setup:24 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1720.44 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2555.53 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup:24 मार्च को बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग संकट के चलते कमजोर ग्लोबल संकेतों और देश में F&O सेगमेंट में सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स में 25 फीसदी की एकाएक बढ़ोतरी ने बाजार का मूड खराब कर दिया था। पिछले कारोबारी दिन यानी 24 मार्च को सेंसेक्स 398 अंक गिरकर 57527 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया था। इसके साथ ही इसने डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल का निचला छोर भी तोड़ दिया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनता दिखा है। ये 17200 के स्तर के आसपास बाजार में उछाल पर बिकवाली आने का संकेत है। 17207 के स्तर पर स्थित हाल के स्विंग हाई को इस क्रम का एक नया लोअर टॉप माना जाना चाहिए। बाजार अब 16800 के नीचे नया लोअर बॉटम बनाने के लिए बढ़ता नजर आ रहा है। निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। इस हफ्ते के दौरान इंडेक्स 16800-16700 की तरफ फिसलता दिख सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17050 के स्तर पर अहम रजिस्टेंस दिख रहा है।यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16917 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16872 और 16798 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17064 फिर 17109 और 17183 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39305 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39194 और 39013 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39667 फिर 39778 और 39959 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.28 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 52.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
मासिक आधार पर 17000 की स्ट्राइक पर 66.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 16800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 19.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Bharti Airtel, Hindustan Unilever, Power Grid Corporation of India, Crompton Greaves Consumer Electricals और Marico के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
10 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 24 मार्च के कारोबार में 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Ramco Cements, IndiaMART InterMESH और Dalmia Bharat के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 24 मार्च के कारोबार में जिन 89 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Muthoot Finance, JK Cement, AU Small Finance Bank और Abbott India के नाम शामिल हैं।
80 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 24 मार्च के कारोबार में जिन 80 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Metropolis Healthcare, Vedanta और Colgate Palmolive के नाम शामिल हैं।
15 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 24 मार्च के कारोबार में जिन 15 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Hindustan Aeronautics, L&T Technology Services, Atul, Divis Laboratories और Aditya Birla Fashion के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
24 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1720.44 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2555.53 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
27 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Hindustan Aeronautics और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।