Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी 50 इंडेक्स 8 अगस्त को 27 अंक गिरकर 19571 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बिरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। काल के कारोबारी सत्र में भी निफ्टी 21-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। निफ्टी में वोलैटिलिटी रही लेकिन ये 21 ईएमए मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी ने 19500 अंक से ऊपर टिक कर अपना ये अहम सपोर्ट बचाए रखा

अपडेटेड Aug 09, 2023 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:09 अगस्त को NSE पर 6 स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स,डेल्टा कॉर्प,बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं

Trade setup : 8 अगस्त को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन भारतीय बाजार अभी भी कंसोलीडेशन के फेज में हैं। 10 अगस्त को आने वाली आरबीआई की पॉलिसी के पहले 19500 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है। वहीं, 19600-19700 पर इसके लिए रजिस्टेंस बना हुआ है। इस रेंज के किसी भी छोर पर टूटने से बाजार की दिशा साफ होगी। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19700 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 20000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये 19500 के नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें हमें 19300 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 27 अंक गिरकर 19571 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बिरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। काल के कारोबारी सत्र में भी निफ्टी 21-डे ईएमए (19540) से ऊपर बना रहा। उधर बीएसई सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 65847 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.23 फीसदी और 0.27 फीसदी की तेजी आई थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स ने वोलैटिलिटी दिखाई लेकिन 21 ईएमए मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और 19500 अंक से ऊपर टिक कर अपना ये अहम सपोर्ट बनाए रखा। उनका मानना है कि जब तक निफ्टी 19500 से ऊपर रहेगा तब इसमें 19700 पर प्रतिरोध और 20000 की ओर की रैली की संभावना बरकरार रहेगी।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19541 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19517 और 19478 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19618 फिर 19642 और 19681 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44853 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44787 और 44681 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45066 फिर 45132 और 45239 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 19600 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 52.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19500 की स्ट्राइक पर 87.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 17.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Tata Consultancy Services, Hindustan Unilever, Infosys, Marico और Pidilite Industries के नाम शामिल हैं।

Petrol Price Today: लखनऊ में पेट्रोल-डीजल का आज ये रहेगा दाम, जानिए पटना में तेल की कीमतें

43 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 43 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Chambal Fertilisers & Chemicals, Max Financial Services, Dixon Technologies, PI Industries और L&T Technology Services के नाम शामिल हैं।

48 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Balrampur Chini Mills, Ramco Cements, India Cements, MRF और NTPC के नाम शामिल हैं।

51 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 51 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Delta Corp, Tata Chemicals, Torrent Pharmaceuticals, AU Small Finance Bank और Colgate Palmolive के नाम शामिल हैं।

44 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 44 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Crompton Greaves Consumer Eletcricals, Hero Motocorp, REC, Tech Mahindra और Gujarat Gas के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

08 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 711.34 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 537.31 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

09 अगस्त को NSE पर 6 स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स,डेल्टा कॉर्प,बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।