Trade setup for today : बाजार के सीमित दायरे में बने रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 1 फरवरी को, अंतरिम बजट के साथ-साथ एफओएमसी बैठक के नतीजे बाजार के लिए कोई बड़ी घटना नहीं साबित हुए। वोलैटिलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी इंडेक्स के लिए 21,800-21,850 एक बड़ा रजिस्टेंस जोन बना हुआ है, अपट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए इस बाधा को पार करने की जरूरत है

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 7:59 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : वीकली बेसिस पर 21,700 की स्ट्राइक पर 2.2 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Trade setup: आने वाले सत्रों में बाजार के सीमित दायरे में बने रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 21,850 पर तत्काल रजिस्टेंस और नीचे की करफ 21,500 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 21,850 (17 जनवरी के शुरुआती गिरावट के अंतर का निचला छोर) को पार करने में कामयाब होता है, तो अगले कारोबारी सत्रों में पिछले रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर आने वासी रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है।

1 फरवरी को, अंतरिम बजट के साथ-साथ एफओएमसी बैठक के नतीजे बाजार के लिए कोई बड़ी घटना नहीं साबित हुए। वोलैटिलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 71,645 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अंक गिरकर 21,697 पर बंद हुआ था। इंडेक्स ने हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन के साथ डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स के लिए 21,800-21,850 एक बड़ा रजिस्टेंस जोन बना हुआ है, अपट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए इस बाधा को पार करने की जरूरत है। जब तक इंडेक्स इस बाधा को दूर नहीं कर लेता, हमें कुछ कंसोलीडेशन या टाइम करेक्शन देखने को मिल सकता है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर निफ्टी पिछले रिकॉर्ड हाी की ओर बढ़ता दिख सकता है। दूसरी और नीचे की तरफ इसके लिए 21,450 और उसके बाद 21,300 पर तत्काल सपोर्ट है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,663 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,622 और 21,556 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,663 फिर 21,622 और 21,556 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 45,811 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 45,660 और 45,416 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 45,811 फिर 45,660 और 45,416 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 21,700 की स्ट्राइक पर 2.2 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.58 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

21,700 की स्ट्राइक पर 1.9 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,700 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.5 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

बजट 2024 के बाद सौरभ मुखर्जी इन तीन उभरती हुई थीम्स पर लगा रहे हैं दांव

28 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 28 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Tata Consumer Products, InterGlobe Aviation, RBL Bank, Info Edge और Coromandel Internationalके नाम शामिल हैं।

44 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 44 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Voltas, Dr Reddy's Laboratories, Aurobindo Pharma, Dr Lal PathLabs और Chambal Fertilisers & Chemicals के नाम शामिल हैं।

79 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 79 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Indus Towers, India Cements, ABB India, Larsen & Toubro और Deepak Nitrite के नाम शामिल हैं।

35 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 35 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Godrej Consumer Products, Cipla, LIC Housing Finance, JK Cement और IndiaMART InterMESH के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 01 फरवरी को बढ़कर 1.02 हो गया जो पिछले सत्र में 0.9 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 02, 2024 7:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।