Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: साप्ताहिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली
Trade setup:13 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1322.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 521.69 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup:13 फरवरी को बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और करीब 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में कल चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। ट्रेडर्स खुदरा महंगाई आंकड़ों के पहले सतर्क नजर आए। बता दें कि जनवरी में खुदरा महंगाई दर दिसंबर के 5.72 से बढ़ कर 6.52 पर आ गई है। सेंसेक्स 251 अंकों की गिरावट के साथ 60432 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 86 अंक गिरकर 17771 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। ये बाजार भागीदारों के सेंटीमेंट में अस्थाई कमजोरी का संकेत है। समग्र रूप से देखें तो बाजार में लगातार 8वें दिन एक दायरे में कारोबार होता दिखा।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक निगेटिव कैंडल बनता दिखा। ये बाजार में निगेटिव रुझान के साथ दायरे में कारोबार होने का संकेत है। डेली चार्ट पर एक हायर टॉप्स और बॉटम्स का क्रम जारी है। बाजार की वर्तमान कमजोरी का संबंध नए हायर बॉटम फॉर्मेशन से हो सकता है। लेकिन इस समय हायर बॉटम रिवर्सल की पुष्टि की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। शॉर्ट टर्म में निफ्टी कमजोर रुझान के साथ एक दायरे में ही घूमता नजर आएगा। निफ्टी के लिए 17650-17600 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17900 पर पहली बाधा दिख रही है।
कल के कारोबार में दिग्गजों की तुलना में छोटे- मझोले शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। कल NSE हर एक बढ़ने वाले शेयर पर 3 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17729 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17691 और 17630 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17852 फिर 17890 और 17951 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41175 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41056 और 40863 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41560 फिर 41679 और 41872 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
साप्ताहिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17800 की स्ट्राइक पर 48.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 13.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Kotak Mahindra Bank, Power Grid Corporation of India, Coforge, HDFC, और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
11 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 11 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Gujarat Gas, Metropolis Healthcare, Maruti Suzuki India, Bharat Forge और Delta Corp के नाम शामिल हैं।
76 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 76 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Navin Fluorine International, Alkem Laboratories, Abbott India, ABB India और Polycab India के नाम शामिल हैं।
81 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 81 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें City Union Bank, Coforge, Lupin, BHEL और Info Edge India के नाम शामिल हैं।
25 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 25 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Honeywell Automation, Larsen & Toubro, Chambal Fertilizers, Glenmark Pharma और ONGC के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
13 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1322.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 521.69 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
14 फरवरी को NSE पर 4 स्टॉक BHEL,Punjab National Bank,Ambuja Cements और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
14 फरवरी को आने वाले नतीजे
आज यानी 14 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, बाटा इंडिया, भारत फोर्ज, बायोकॉन, बॉश, सीईएससी, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इप्का लेबोरेटरीज, एनबीसीसी (इंडिया), एनएमडीसी, पीआई इंडस्ट्रीज, पीएनसी इंफ्राटेक, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, रेडिको खेतान, सीमेंस, स्पेंसर्स रिटेल, स्पाइसजेट, स्वान एनर्जी और टोरेंट पावर के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
बल्क डील
Coforge: प्रमोटर हल्स्ट बी वी ने आईटी सेवा कंपनी में 60 लाख शेयर (9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी) खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 4,050 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं। हालांकि, नोमुरा इंडिया इंवेस्टमेंट फंड मदर फंड ने कोफोर्ज में 4,050 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 6.1 लाख शेयर खरीदे हैं। कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने 4049 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.9 लाख शेयर और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ए/ सी - आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड ने 4050 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.46 लाख शेयर खरीदे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।