Trade setup : कल 21 फरवरी को बाजार में छह दिनों की तेजी का क्रम टूट गया। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। बाजार जानकारों का कहना है कि अब ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली के साथ-साथ कंसोलीडेशन की भी संभावना बन रहा है। लेकिन हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन की निरंतरता को देखते हुए कुल मिलाकर बुल्स अभी भी अच्छे मूड में हैं। ऐसे में करेक्शन के बाद निफ्टी फिर से नई ऊंचाई पर पहुंचता दिख सकता है।