Get App

Trade setup for today : बुल्स अभी भी अच्छे मूड में, एक करेक्शन के बाद बाजार लगा सकता है नया हाई

Trade setup : अशोक लीलैंड, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, रैमको सीमेंट्स और एनएमडीसी सहित 72 शेयरों में शॉर्ट बिल्ड-अप देखा गया। बाजार जानकारों का कहना है कि अब ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली के साथ-साथ कंसोलीडेशन की भी संभावना बन रहा है। लेकिन हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन की निरंतरता को देखते हुए कुल मिलाकर बुल्स अभी भी अच्छे मूड में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 7:15 AM
Trade setup for today : बुल्स अभी भी अच्छे मूड में, एक करेक्शन के बाद बाजार लगा सकता है नया हाई
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर प्रतिशत के आधार पर आखिरी कारोबारी दिन जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखी गई उनमें गुजरात गैस, आईसीआईसीआई बैंक, सीमेंस, एमएंडएम और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के नाम शामिल हैं।

Trade setup : कल 21 फरवरी को बाजार में छह दिनों की तेजी का क्रम टूट गया। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। बाजार जानकारों का कहना है कि अब ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली के साथ-साथ कंसोलीडेशन की भी संभावना बन रहा है। लेकिन हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन की निरंतरता को देखते हुए कुल मिलाकर बुल्स अभी भी अच्छे मूड में हैं। ऐसे में करेक्शन के बाद निफ्टी फिर से नई ऊंचाई पर पहुंचता दिख सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को अब 21,750 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, किसी उछाल की स्थिति में इसे 22,300 अंक पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। 21 फरवरी को पिछले 7 लगातार कारोबारी सत्रों में पहली बार सेंसेक्स-निफ्टी में करेक्शन देखने को मिला था। बीएसई सेंसेक्स 434 अंक गिरकर 72,623 पर जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 142 अंक गिरकर 22,055 पर बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें