Credit Cards

Trade setup for today : निफ्टी जल्द हिट कर सकता है 22000 का स्तर , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 4 जनवरी को, बीएसई सेंसेक्स 491 अंक बढ़कर 71,848 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 50 इंडेक्स 141 अंक चढ़कर 21,659 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली टाइम फ्रेम पर एक स्मॉल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। निफ्टी के ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए जीईपीएल कैपिटल के  विज्ञान सावंत का कहना है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए निफ्टी में तेजी के संकेत कायम है

अपडेटेड Jan 05, 2024 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : 21,600 की स्ट्राइक पर 2.07 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : पिछले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद 04 जनवरी को बाजार में फिर से मजबूत तेजी देखने को मिली। इस मजबूत रिबाउंड को देखते हुए लगता है कि बुल अभी भी अच्छी स्थिति में हैं और आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 को 21,800-21,850 जोन की ओर बढ़ने में मदद मिल सकती है। निफ्टी के लिए 21,500 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर ये सपोर्ट कायम रहता है तो निफ्टी हमें 22,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को हिट करता दिख सकता है।

4 जनवरी को, बीएसई सेंसेक्स 491 अंक बढ़कर 71,848 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 50 इंडेक्स 141 अंक चढ़कर 21,659 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली टाइम फ्रेम पर एक स्मॉल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

निफ्टी के ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए जीईपीएल कैपिटल के एचओडी - रिसर्च, विज्ञान सावंत का कहना है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए निफ्टी में तेजी के संकेत कायम है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 21,834- 22,000 का टारगेट हासिल हो सकता है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,670 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,711 और 21,757 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,590 फिर 21,561 और 21,515 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,246 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,407 और 48,615 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,864 फिर 47,736 और 47,529 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 21,900 की स्ट्राइक पर 1.77 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 89.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

21,600 की स्ट्राइक पर 2.07 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.72 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

75 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 75 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Alkem Laboratories, India Cements, L&T Technology Services, Abbott India और GNFC के नाम शामिल हैं।

14 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 14 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Lupin, Delta Corp, UltraTech Cement, Cipla और Hindustan Petroleum Corporation के नाम शामिल हैं।

33 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 33 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Escorts Kubota, LTIMindtree, Navin Fluorine International, PVR INOX और Chambal Fertilisers & Chemicals के नाम शामिल हैं।

पावर सेक्टर में इस बदलाव का Adani Group को होगा सबसे अधिक फायदा, जेफरीज के टॉप पिक में ये शेयर शामिल

65 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 65 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें ONGC, National Aluminium Company, Federal Bank, GMR Airports Infrastructure और Godrej Consumer Products के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 4 जनवरी को बढ़कर 1.22 हो गया जो पिछले सत्र में 0.77 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।