Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19258 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19232 और 19190 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19343 फिर 19369 और 19411 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44951और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44840 और 44660 पर स्थित हैं

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 8:39 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:03 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1995.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 337.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: 3 जुलाई को बाजार मजबूती कायम रही। बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कल की रैली को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, एफएमसीजी, मेटल और तेल और गैस शेयरों का सपोर्ट हासिल था। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 486 अंक चढ़कर 65205 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 134 अंक उछलकर 19322.5 पर पहुंच गया था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ब्रॉडर मार्केट में भी लगातार पांचवें सत्र में तेजी रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.23 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि हालांकि निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर है, फिर भी ऊपरी स्तरों पर किसी उलटफेर का कोई संकेत नहीं है। निफ्टी के लिए 19500 के आसपास पहला और फिर 19800 के स्तर पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं नीचे की तरफ 19,200 पर सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें