Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44905 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44701 और 44372 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45563 फिर 45766 और 46095 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44905 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44701 और 44372 पर स्थित हैं

अपडेटेड Jul 18, 2023 पर 8:18 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:18 जुलाई को NSE पर 4 स्टॉक्स डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक F&O बैन में हैं

Trade setup:पिछले कई कारोबारी सत्रों से कंसोलीडेशन के मोड में चल रहे बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर 17 जुलाई को फिर से जोश में आते दिखे। इनके दम पर सेंसेक्स-निफ्टी कल फिर नया ऑल टाइम हाई लगाते नजर आए। चुनिंदा टेक्नोलॉजी और ऑयल गैस शेयरों से भी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 529 अंक चढ़कर 66590 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 147 अंक उछलकर पहली बार 19700 से ऊपर चला गया और 19712 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। दिग्गजों के साथ ही ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी बढ़कर बंद हुए थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का चार्ट पैटर्न बाजार में हालिया साइडवेज़ रेंज मूवमेंट के बाद तेज उछाल का संकेत देता है। निफ्टी जोरदार तेजी के मूड में है। हमें डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो का गठन देखने को मिल है। यह एक पॉजिटिव संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि हाल के हायर लो फॉर्मेशन के दौरान बिकवाली करने वालों की भागीदारी कम रही है। ये बाजार में तेजी का मूड बने रहने का संकेत है। निफ्टी ने 19500 की बाधा पार कर ली है। नियर टर्म में अब इसके लिए अगली बाधा 19800 और 20000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 19500 पर सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19604 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19564 और 19500 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19733 फिर 19773 और 19838 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44905 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44701 और 44372 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45563 फिर 45766 और 46095 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेक्शन से पहले बाजार में आ सकती है 5-10% की तेजी, फाइनेंशियल और बैंकिग शेयरों की चमक रहेगी कायम

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 20000 की स्ट्राइक पर 77.86 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 20.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19600 की स्ट्राइक पर 1.35 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.09 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Bharti Airtel, Eicher Motors, UltraTech Cement, Container Corporation, और Indian Hotels के नाम शामिल हैं।

62 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 17 जुलाई के कारोबार में 62 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Ashok Leyland, Gujarat Gas, Zee Entertainment Enterprises और India Cements के नाम शामिल हैं।

37 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 17 जुलाई के कारोबार में जिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Container Corporation of India, Intellect Design Arena, TCS, Escorts और ONGC के नाम शामिल हैं।

35 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 17 जुलाई के कारोबार में जिन 35 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Abbott India, Bandhan Bank, AU Small Finance Bank, Titan Company और Hindustan Aeronautics के नाम शामिल हैं।

54 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 17 जुलाई के कारोबार में जिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें RBL Bank, Coforge, Hindustan Copper, LTIMindtree और Mphasis के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

17 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 73 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 64.34 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

18 जुलाई को NSE पर 4 स्टॉक्स डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।