Get App

Trade setup for today : 24600 का रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी में दिखेगी नई तेजी, 24250 पर मजबूत सपोर्ट

Market news: वोलैटिलिटी में भारी गिरावट और निफ्टी के लिए 21-डे ईएमए (24,250) पर सपोर्ट को देखते हुए, आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के 24,600 के स्तर तक पहुंचने की संभावना नजर आ रही है। ये लेवल रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर निफ्टी की यात्रा के लिए प्रमुख बाधा बना हुआ है। अगर यो बाधा पार हो जाती है तो निफ्टी नई तेजी पकड़ता दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2024 पर 7:31 AM
Trade setup for today : 24600 का रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी में दिखेगी नई तेजी, 24250 पर मजबूत सपोर्ट
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 52 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Stock markets : बाजार में लगातार चार दिनों तक गिरावट जारी रही, हालांकि कुल मिलाकर 24 जुलाई को बाजार में एक कंसोलीडेशन वाला कारोबारी सत्र देखने को मिला। बाजार कंपनियों के नतीजों में इंतजार में कंसोलीडेट होता दिखा। वोलैटिलिटी में भारी गिरावट और 21-डे ईएमए (24,250) पर सपोर्ट को देखते हुए, निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले कारोबारी सत्रों में 24,600 तक पहुंच सकता है, जो रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर इसके ऊपर की ओर बढ़ने में अभी तक मुख्य बाधा बना हुआ है। हालांकि, 24250 के नीचे जानो यह 24,100 तक गिर सकता है। यहां कुछ ऐसे आंकड़े दिए गए हैं जिनकी मदद से आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,333, 24,287 और 24,211

सब समाचार

+ और भी पढ़ें