Stock markets : बाजार में लगातार चार दिनों तक गिरावट जारी रही, हालांकि कुल मिलाकर 24 जुलाई को बाजार में एक कंसोलीडेशन वाला कारोबारी सत्र देखने को मिला। बाजार कंपनियों के नतीजों में इंतजार में कंसोलीडेट होता दिखा। वोलैटिलिटी में भारी गिरावट और 21-डे ईएमए (24,250) पर सपोर्ट को देखते हुए, निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले कारोबारी सत्रों में 24,600 तक पहुंच सकता है, जो रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर इसके ऊपर की ओर बढ़ने में अभी तक मुख्य बाधा बना हुआ है। हालांकि, 24250 के नीचे जानो यह 24,100 तक गिर सकता है। यहां कुछ ऐसे आंकड़े दिए गए हैं जिनकी मदद से आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।