Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 2.92 अंक गिरकर 61761 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ 1.6 अंक बढ़कर 18266 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप जैसा पैटर्न बनाया था। ये एक तटस्थ पैटर्न है जो तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का संकेत देता है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी सपाट बंद हुए थे। इसके साथ ही मार्केट ब्रेडथ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी। यानी गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वाले शेयरों की तुलना में ज्यादा थी
निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन 18,300 के अहम रेजिस्टेंस पर थकान के संकेत दिखने लगे हैं। ऐसे में तेजी के नए जौर के पहले कुछ और कंसोलीडेशन या मामूली करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है
Trade setup:9 मई को बाजार कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में अपनी सारी बढ़त गंवाता दिखा और कारोबार के अंत में सपाट बंद हुआ। ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों ने बेंचमार्क सूचकांकों को सपोर्ट प्रदान किया, लेकिन चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 2.92 अंक गिरकर 61761 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ 1.6 अंक बढ़कर 18266 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप जैसा पैटर्न बनाया था। ये एक तटस्थ पैटर्न है जो तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का संकेत देता है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी सपाट बंद हुए थे। इसके साथ ही मार्केट ब्रेडथ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी। यानी गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वाले शेयरों की तुलना में ज्यादा थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना कि 9 मई को माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ डेली चार्ट पर एक छोटी निगेटिव कैंडल बनती दिखी। तकनीकी रूप से, यह पैटर्न एक स्पिनिंग टॉप या हाई वेव टाइप कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत देता है। इस तरह का पैटर्न एक अच्छी तेजी के बाद या फिर किसी बड़े रजिस्टेंस की स्थिति में होता है। ये पैटर्न तेजी के बाद ट्रेंड में बदलाव आ सकने का संकेत है। उनका मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन 18,300 के अहम रेजिस्टेंस पर थकान के संकेत दिखने लगे हैं। ऐसे में तेजी के नए जौर के पहले कुछ और कंसोलीडेशन या मामूली करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 18100 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18236 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18209 और 18165 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18324 फिर 18351 और 18394 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43130 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43034 और 42878 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43441 फिर 43537 और 43693 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
मासिक आधार पर 18300 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 18200 की स्ट्राइक पर 1 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें MCX India, Atul, Sun Pharmaceutical Industries, HCL Technologies और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
39 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 39 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Mahanagar Gas, Tata Communications, Indraprastha Gas, Lupin और SRF के नाम शामिल हैं।
49 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें BHEL, Cummins India, Whirlpool, Dalmia Bharat और HDFC AMC के नाम शामिल हैं।
59 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 59 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Canara Bank, UPL, Abbott India, Sun Pharmaceutical Industries और Polycab India के नाम शामिल हैं।
42 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Vedanta, Dabur India, Astral, Manappuram Finance और Axis Bank के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।