Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ एक लंबी निगेटिव कैंडल बनाई थी। तकनीकी रूप से, यह पैटर्न बाजार में एक अल्पकालिक उलटफेर का संकेत देता है। मंगलवार को एक बियरिश एनगल्फिंग पैटर्न के गठन के बादबाजार में गिरावट आई है। अब निफ्टी के 18250 का अहम सपोर्ट तोड़कर नीचे फिसल गया है। इसके लिए अगला सपोर्ट 18,050 के आसपास स्थित 20-day EMA पर दिख रहा है
Trade setup:17 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 149.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 203.87 करोड़ रुपए की बिकवाली की
Trade setup: 17 मई को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। आईटी, मेटल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को साथ ही फार्मा शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया था। कल के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 372 अंक गिरकर 61,561 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 105 अंक गिरकर 18182 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बनाते हुए एक मंदी वाला कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ एक लंबी निगेटिव कैंडल बनाई थी। तकनीकी रूप से यह पैटर्न बाजार में एक अल्पकालिक उलटफेर का संकेत देता है। मंगलवार को एक बियरिश एनगल्फिंग पैटर्न के गठन के बाद बाजार में गिरावट आई है। अब निफ्टी के 18250 का अहम सपोर्ट तोड़कर नीचे फिसल गया है। इसके लिए अगला सपोर्ट 18050 के आसपास स्थित 20-day EMA पर दिख रहा है।
शेट्टी ने आगे कहा कि 15 मई को बने 18458 के हालिया स्विंग हाई को अब इस क्रम का नया हायर हाई माना जा सकता है। बाजार की वर्तमान कमजोरी को निचले स्तरों पर एक और हायर बॉटम फॉर्मेशन माना जा सकता है। निफ्टी के लिए 18050 के स्तर पर तत्काल समर्थन है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18128 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18082 और 18008 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18276 फिर 18322 और 18396 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43504 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43375 और 43166 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43921 फिर 44050 और 44259 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 18400 की स्ट्राइक पर 1.51 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 77.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 85.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 18000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 24.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Sun Pharmaceutical Industries, Container Corporation of India, HDFC, Infosys और Godrej Consumer Products के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
39 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 39 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Exide Industries, Coromandel International, Dixon Technologies, Ramco Cements और Jubilant Foodworks के नाम शामिल हैं।
48 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Navin Fluorine International, ICICI Bank, Metropolis Healthcare, Glenmark Pharma और Pidilite Industries के नाम शामिल हैं।
71 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 71 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें PVRInox, Atul, Jindal Steel & Power, Whirlpool और MCX India के नाम शामिल हैं।
32 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 32 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें ITC, Oracle Financial, Godrej Consumer Products, GNFC और Coforge के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
17 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 149.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 203.87 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
18 मई को NSE पर 6 स्टॉक Aditya Birla Fashion & Retail, LIC Housing Finance,Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC, Punjab National Bankऔर Manappuram Finance Manappuram Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।