Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18104 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18058 और 17985 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18251 फिर 18296 और 18370 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43680 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43584 और 43430 पर स्थित हैं

अपडेटेड May 19, 2023 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:18 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 970.18 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 849.96 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: 18 मई को बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी कल के कारोबार में दो हफ्तों के निचले स्तर पर बंद हुआ। लेकिन बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई सेंसेक्स 129 अंक गिरकर 61432 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 52 अंक गिरकर 18130 पर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लोअर हाईज लोअर लोज बनाते हुए बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगभग 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट भी कल दबाव में था।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX) भी मई एक्सपायरी सीरीज की शुरुआत के बाद से लगभग 12 फीसदी बढ़ गया है। ये तेजड़ियों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। इंडिया विक्स को फीयर इंडेक्स के नाम से भी जाना जाता है। ये बाजार की अगले 30 दिनों की संभावित वौलेटिलिटी का मापक होता है।

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स और तकनीकी एनलिस्ट अश्विन रमानी का कहना है कि फ्यूचर्स के ओपन इंटरेस्ट डेटा से निफ्टी में शॉर्ट पोजीशन बनने के संकेत मिल रहे हैं। जब तक निफ्टी डेली चार्ट पर हायर स्तर पर क्लोजिंग नहीं देता तब तक इसमें करेक्शन जारी रहने की संभावना है। अश्विन रमानी का मानना है कि निफ्टी के लिए अब 18050 पर तत्काल सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी 17800 के स्तर तक टूट सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18400 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18104 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18058 और 17985 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18251 फिर 18296 और 18370 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43680 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43584 और 43430 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43990 फिर 44086 और 44241 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

मासिक आधार पर 18400 की स्ट्राइक पर 88.84 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 9.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

18100 की स्ट्राइक पर 1.08 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 18100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 34.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Container Corporation of India, Pidilite Industries, Eicher Motors, Dabur India और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

22 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 22 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Can Fin Homes, SBI Card, Cholamandalam Investment and Finance, United Spirits और HDFC के नाम शामिल हैं।

59 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 59 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें GNFC, LIC Housing Finance, Metropolis Healthcare, Escorts और Indraprastha Gas के नाम शामिल हैं।

89 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 89 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Ramco Cements, State Bank of India, GAIL, ITC और Chambal Fertilizers के नाम शामिल हैं।

IT Stocks: इन छोटे-मझोले IT शेयरों पर आया फंड मैनेजर्स का दिल, क्या इनमें से कोई है आपके पास ?

20 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 20 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें PVRInox, Whirlpool, Balrampur Chini Mills, Dixon Technologies और Bandhan Bank के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

18 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 970.18 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 849.96 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

19 मई को NSE पर 8 स्टॉक L&T Finance Holdings,Aditya Birla Fashion & Retail, LIC Housing Finance,Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC, Punjab National Bankऔर Manappuram Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: May 19, 2023 8:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।