Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17982 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17951 और 17900 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18085 फिर 18116 और 18167 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 7:32 AM
Story continues below Advertisement
10 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 36.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 967.13 करोड़ रुपए की बिकवाली की

10 नवंबर को लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। कल वीकली एक्सपायरी भी थी। लेकिन कमजोरी के बावजूद कल निफ्टी 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा। ऐसे में बाजार जानकारों का मानना है कि अगर निफ्टी आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18350 पर स्थित इस कैलेंडर ईयर का हाई भी मुश्किल नहीं नजर आ रहा है। कल के कारोबार की बात करें सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। Sensex 420 अंक गिरकर 60614 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 129 अंक गिरकर 18028 के स्तर पर बंद हुआ था।

दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप कल 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए। लेकिन वोलैटिलिटी कुछ कम होती दिखी थी। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX)2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 15.57 के लेवल पर आता दिखा था।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर हाई वेव पैटर्न बनाया था। HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि आमतौर पर जब किसी गिरावट के बाद हाई वेव कैंडल बनता है तो इससे निचले स्तरों से उछाल आने का संकेत माना जाता है। डेली चार्ट पर हायर टाप्स और हायर बॉटम जैसा पॉजिटिव चॉर्ट पैटर्न कायम है। गुरुवार के स्विंग लो को इस क्रम का नया हयर बॉटम माना जा सकता है। अब अगर निफ्टी 18100 को मजबूती के साथ पार कर लेता है तो फिर ये तेजी और बढ़ती नजर आ सकती है। निफ्टी के लिए 17950 पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17982 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17951 और 17900 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18085 फिर 18116 और 18167 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41398 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 41321 और 41197 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41646 फिर 41723 और 41847 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 27.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सिरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19500 पर सबसे ज्यादा 23.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 19000 की स्ट्राइक पर 22.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 9.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18100 पर भी 3.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 19000 और फिर 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 35.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 32.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 26.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

18000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17500 पर भी 3.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17900 पर 2.98 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18200 और फिर 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें UPL, HDFC, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

10 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 36.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 967.13 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

11 नवंबर को NSE पर सिर्फ 2 स्टॉक Punjab National Bank F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

24 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 24 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Lupin, Aditya Birla Fashion and Retail,Petronet LNG,Indian Hotels और ABB India के नाम शामिल हैं।

60 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 60 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Nifty Financial, Zydus Life Sciences, Punjab National Bank, City Union Bank और Page Industries के नाम शामिल हैं।

82 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 82 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Deepak Nitrite, Ramco Cements, Aurobindo Pharma, Piramal Enterprises और Axis Bank के नाम शामिल हैं।

29 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Godrej Properties, Gujarat State Petronet, Balrampur Chini Mills, Navin Fluorine International और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।

11 और 12 नवंबर को आने वाले नतीजे

11 नवंबर को Hindalco Industries, Mahindra & Mahindra, Life Insurance Corporation of India, ABB India, Adani Power, Alkem Laboratories, Alembic Pharmaceuticals, Ashoka Buildcon, Astral, Astrazeneca Pharma India, Bharat Dynamics, BHEL, Delhivery, Dhani Services, Easy Trip Planners, Emami, Exide Industries, Fortis Healthcare, GSK Pharma, Glenmark Pharma, Hindustan Aeronautics, Ipca Laboratories, Lemon Tree Hotels, Pfizer, Sun TV Network, Thermax, Ujjivan Financial Services, Zee Entertainment Enterprises और Zydus Lifesciences के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।

12 नवंबर को आने वाले नतीजे

वहीं, 12 नवंबर को Aurobindo Pharma, Brigade Enterprises, Godfrey Phillips India, Hindustan Copper, India Pesticides, JK Cement, Jaiprakash Associates, Lumax Auto Technologies, Manappuram Finance, Paras Defence and Space Technologies, Patanjali Foods, Skipper और Trident के सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।