Trade setup for today : बुधवार की तेजी जारी रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup: डेली चार्ट पर निफ्टी के लिए 19,700- 19,680 के जोन में सपोर्ट देखने को मिला। यहां से इसमें एक तेज रिकवरी देखने को मिली। ये सपोर्ट लेवल से खरीदारी आने का संकेत है। हालांकि, कल के कारोबारी सत्र में मार्केट ब्रेड्थ मंदड़ियों के पक्ष में था क्योंकि एनएसई पर हर दो बढ़ने वाले शेयरों पर लगभग तीन शेयरों में गिरावट आई थी। नतीजतन, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
Trade setup : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी को 19,950 और फिर 20,000 के स्तर तक बढ़ने के लिए 19,800 के ऊपर टिके रहना होगा। जबकि, इसके लिए 19,750 और फिर 19,650 पर सपोर्ट दिख रहा है
Trade setup : 22 नवंबर को सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स 19,800 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस निशान से ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो आने वाले सत्रों में ये 19,900-20,000 की तरफ जाता दिख सकता है। आफ्सन आंकड़ों से भी कुछ ऐसा ही संकेत मिल रहा है। निफ्टी के लिए अब 19,700-19,500 को जोन में सपोर्ट है। 22 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 92.5 अंक बढ़कर 66,023 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अंक बढ़कर 19,811.8 पर बंद हुआ था। ये 20 सितंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने डेली चार्ट पर कल लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
डेली चार्ट पर निफ्टी के लिए 19,700- 19,680 के जोन में सपोर्ट देखने को मिला। यहां से इसमें एक तेज रिकवरी देखने को मिली। ये सपोर्ट लेवल से खरीदारी आने का संकेत है। हालांकि, कल के कारोबारी सत्र में मार्केट ब्रेड्थ मंदड़ियों के पक्ष में था क्योंकि एनएसई पर हर दो बढ़ने वाले शेयरों पर लगभग तीन शेयरों में गिरावट आई थी। नतीजतन, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि बाजार में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। बाजार में बुधवार को शुरू हुई तेजी 19,930 के स्तर तक जाती दिख सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19,670-19,650 पर सपोर्ट दिख रहा है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी को 19,950 और फिर 20,000 के स्तर तक बढ़ने के लिए 19,800 के ऊपर टिके रहना होगा। जबकि, इसके लिए 19,750 और फिर 19,650 पर सपोर्ट दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,734 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,705 और 19,659 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,827 फिर 19,856 और 19,902 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,281 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,172 और 42,996 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43,634 फिर 43,743 और 43,919 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 19,800 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 53.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19,800 की स्ट्राइक पर 1.2 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 55.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
इनमें Shree Cement, Hindustan Unilever, TVS Motor Company, UltraTech Cement और Maruti Suzuki India के नाम शामिल हैं।
56 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 56 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें BPCL, Bata India, Indian Energy Exchange, Bajaj Auto और ICICI Prudential Life Insurance के नाम शामिल हैं।
39 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 39 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Maruti Suzuki India, Metropolis Healthcare, Apollo Tyres, DLF और Can Fin Homes के नाम शामिल हैं।
69 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 69 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें IOracle Financial, IndusInd Bank, Kotak Mahindra Bank, State Bank of India और AU Small Finance Bank के नाम शामिल हैं।
22 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 22 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें NMDC, Chambal Fertilisers, BHEL, Bharat Forge और Coforge के नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
इक्विटी बाजार के मूड का संकेत देने वाला निफ्टी पुट कॉल रेशियो (PCR) 22 नवंबर को बढ़कर 1.07 के स्तर पर पहुंच गया। ये पिछले कारोबारी सत्र में 1.02 के स्तर पर था। 1 से ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि कारोबारी कॉल की तुलना में पुट ज्यादा खरीद रहे हैं। ये आम तौर पर मंदी का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।