17 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 372.03 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1582.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की
17 अक्टूबर को बाजार में तेजी कायम दिखी और कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। अच्छे ग्लोबल संकेतों ने कल बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। कल की तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल्स, ऑटो और चुनिंदा आईटी शेयरों ने बाजार की तेजी में लीडरशिप दिखाई। सेंसेक्स कल 491 अंकों की बढ़त के साथ 58411 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126 अंकों की तेजी लेकर 17312 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश पियर्सिंग लाइन जैसा पैटर्न बनाया जो बुल्स की वापसी की संभावना की ओर संकेत कर रहा है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता दिखा, जो शुक्रवार के लॉन्ग निगेटिव कैंडल के बगल में ही स्थित है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न पिछले सेशन के कंसेलीडेशन के बाद तेजी लौटने की ओर संकेत कर रहा है। शुक्रवार के ओपनिंग अपसाइड गैप की भरपाई हो गई है। बाजार सोमवार को इस गैप के सपोर्ट से अच्छी तेजी दिखाता नजर आया है। ये एक पॉजिटिव संकेत है।
17260 के इमीडिएट रजिस्टेंस से तेजी दिखाने के बाद अब निफ्टी के शॉर्ट टर्म में 17425 के अगले रजिस्टेंस की ओर जाने के संकेत दिख रहे हैं। अब अगर निफ्टी 17,450 का स्तर पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी और रफ्तार पकड़ती दिख सकती है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 17100 पर अच्छा सपोर्ट दिख रहा है।
कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.16 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17164 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17016 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17394 फिर 17476 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39386 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38853 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40214 फिर 40509 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 44.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सिरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 25.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17300 की स्ट्राइक पर 23.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18300 पर भी 3.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 18600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17000 की स्ट्राइक पर 39.98 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 31.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 26.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16200 पर भी 5.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17000 पर 4.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16900 और फिर 16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Atul, Whirlpool, Ipca Laboratories, Nestle India और ICICI Lombard General Insurance के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
17 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 372.03 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1582.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
18 अक्टूबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance और India Cements के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
73 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 73 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें City Union Bank, IndiaMART InterMESH, GNFC, Canara Bank और Bank of Baroda के नाम शामिल हैं।
15 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 15 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Larsen & Toubro Infotech, Mahindra & Mahindra, Wipro, UPL और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।
48 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Syngene International, Shree Cement, Can Fin Homes, Persistent Systems और NALCO के नाम शामिल हैं।
60 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Aarti Industries, Bajaj Auto, India Cements,Infosys और Max Financial Services के नाम शामिल हैं।
18 अक्टूबर (आज) को आने वाले नतीजे
आज यानी 18 अक्टूबर के Gujarat Fluorochemicals, Gujarat Mineral Development Corporation, Heritage Foods, HFCL, ICICI Lombard General Insurance Company, JSW Ispat Special Products, KPIT Technologies, L&T Technology Services, Mahindra CIE Automotive, Network18 Media & Investments, Newgen Software Technologies, Polycab India, Schaeffler India, Tata Communications, Tinplate Company of India और TV18 Broadcast के नतीजे आने वाले हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।