Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

मंदी की आहट में ग्लोबल बाजारों में कल फिर बिकवाली देखने को मिली। DOW और S&P 1 साल के निचले स्तर पर जाते नजर आए। कल के कारोबार में नैस्डेक 500 अंकों से ज्यादा टूटा

अपडेटेड May 10, 2022 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
Rainbow Childrens Medicare के IPO की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 542 रुपये प्रति शेयर है। ये IPO 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था

बाजार में कल लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रूपए की बढ़ती कमजोरी और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। कल के कारोबार में बाजार दबाव में रहा था। हलांकि निचले स्तरों से इसमें रिकवरी भी दिखी थी। सेंसेक्स में कल 365 अंकों का गिरावट देखने को मिली थी और ये 54,471के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 16,302 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर स्पिंग टॉप जैसा नजर आ रहा था। ये बुल्स और बीयर में अनिश्चितता की ओर इशारा कर रहा है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि यह पैटर्न अंडरलाइंग में हाई वोलैटिलिटी को दर्शाता है। सामान्यतौर पर एक गिरावट के बाद या सपोर्ट के पास आकार लेने वाला इस तरह का फार्मेशन कन्फर्मेशन के बाद एक अपसाइड रिवर्सल पैटर्न के रूप में काम करता है। लेकिन, "निफ्टी का शॉर्ट टर्म अंडरलेइंग ट्रेंड नकारात्मक बना हुआ है और फिर भी अभी तक किसी बॉटम रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है"।

शेट्टी ने आगे कहा कि जब तक बाजार अगले 1-2 सत्रों में तेजी के साफ संकेत नहीं देता है, तब तक ऊपर की ओर उछाल की संभावना नहीं है। "यहां से आने वाला कोई उछाल अल्पकालिक हो सकता है और यह एक उछाल में बिकवाली का अवसर हो सकता है। निफ्टी निकट अवधि में नीचे की तरफ15,700 के स्तर तक भी जा सकता है।"


कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे मझोले शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला था। एनएसई पर 1 बढ़ने वाले शेयर पर करीब 4 बिकने वाले शेयर देखने को मिले थे। कल के कारोबार में निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप में क्रमश: 1.8 फीसदी और 2.1 फीसदीकी गिरावट देखने को मिली थी।

एक्सिस सिक्योरिटीज के 3 टॉप पिक्स जिनमें हो सकती है छप्पर फाड़ कमाई

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16161 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16021 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16423 फिर 16544 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33950 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33625 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34577 फिर 34879पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

इक्विटी, क्रूड, बिटक्वॉइन सभी का हाल बेहाल

मंदी की आहट में ग्लोबल बाजारों में कल फिर बिकवाली देखने को मिली। DOW और S&P 1 साल के निचले स्तर पर जाते नजर आए। कल के कारोबार में नैस्डेक 500 अंकों से ज्यादा टूटा। एशियाई बाजारों की भी कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। SGX निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। इधर क्रूड 6 फीसदी से ज्यादा टूटा है। Bitcoin भी 31000 डॉलर के नीचे चला गया है।

SRF के शानदार नतीजे

चौथी तिमाही में SRF ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 605 करोड़ पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी 36 फीसदी का उछाल दिखा है। मार्जिन में भी सुधार है। हालांकि डालमिया भारत के RESULTS फीके रहे हैं। इसके प्रॉफिट और मार्जिन पर दबाव दिखा है।

आज आएंगे एशियन पेंट और सिपला के नतीजे

आज एशियन पेंट के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 17 फीसदी और मुनाफे में 5 फीसदी की बढ़त संभव है। हालांकि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से मार्जिन पर दबाव संभव है। साथ ही सिप्ला के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

LIC का IPO 2.95 गुना सब्सक्राइब

LIC का IPO आखिरी दिन करीब 3 गुना भरा। रीटेल कोटे में 2 गुना तो पॉलिसी होल्डर कोटा 6 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सरकार ने साफ किया है कि 1 साल तक FPO नहीं आएगा।

आज होगी रेनबो मेडिकेयर की लिस्टिंग

Rainbow Childrens Medicare के IPO की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 542 रुपये प्रति शेयर है। ये IPO 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 27.81लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 23.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 18.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

16300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16500 पर भी 3.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17800 और फिर 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 40.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 30.69 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15500 की स्ट्राइक पर 24.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15800 पर भी 1.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15000 पर 1.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16400 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC Bank, NTPC, ITC, Nestle India और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

09 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3361.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3077.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

10 मई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 10, 2022 8:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।